पटेहरा एवं चौखंडी में आबकारी की बड़ी कार्यवाही
पटेहरा चौकी के बग़ल में आबकारी की बड़ी कार्यवाही पटेहरा चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध माह वारी लेकर अवैध कारोबारियों को खुले आम दे रहे संरक्षण
तरायी क्षेत्र में ज़हरीली अवैध शराब की तस्करी की शिकायत मिलते ही सहायक आबकारी आयुक्त हरकत में ,मुखबिरों से मिली सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा गठित आबकारी अमला द्वारा पटेहरा पुलिस चौकी के बग़ल में छोटे गुप्ता की पत्नी द्वारा अवैध ज़हरीली शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
वहीं उसके घर से वृहद् मात्रा में की गयी शराब की ज़ब्ती,आबकारी द्वारा अपराधी को गिरफ़्तार कर फ़ौरन धारा 34/2 क़ायम कर हुयी सेंट्रल जेल भेजने की कार्यवाही, परंतु पटेहरा चौकी प्रभारी की मिली भगत हुई उजागर,सुबह 6 बजे पहुँचे आबकारी अमले द्वारा पुलिस चौकी पटेहरा के बग़ल में इतनी भारी मात्रा में अवैध ज़हरीली शराब की कार्यवाही ने सारे तरायी अँचल को आश्चर्यचकित कर दिया
पुलिसिए रवैया से बेख़ौफ़ तस्कर कब किसको ज़हरीला पदार्थ पिला कर जान ले लें पता नही,अब सब की निगाहें रीवा के निस्ट्ठावान पुलिस अधीक्षक पर हैं, की कार्यवाही चौकी प्रभारी एवं अन्य चौकी पुलिस स्टाफ़ों पर होती है या नही ।