Screenshot_20221028-103411_Faceb

एलन मस्‍क बने Twitter के नए बॉस, CEO पराग और CFO को दिखाया बाहर का रास्ता

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं। एलन मस्क ने अपने ट्विटर बायो में प्लेटफॉर्म के हेड होने का जिक्र किया है। वहीं इस बीच अब खबर है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पद से हटा दिया गया है। सीईओ पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाला गया है।




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क उनके पास ट्विटर की 44 अरब डॉलर की डील पूरी करने या कंपनी के साथ कोर्ट की लड़ाई लड़ने के लिए शुक्रवार तक का समय बचा हुआ था।



अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद के ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल सहित लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को पद से हटा दिया है। खबरों के अनुसार, जिस दौरान एलन मस्क की डील ट्विटर के साथ पूरी हो रही थी उस वक्त पराग अग्रवाल और नेड सेगल दफ्तर में ही थे जिसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया था।




एलन ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को पूरा करने के लिए शुक्रवार की समयसीमा से दो दिन पहले बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी बदलाव करते हुए अपनी प्रोफाइल में ‘ट्वीट प्रमुख’ लिखा है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर अपने स्थान को भी बदलकर ट्विटर मुख्यालय कर दिया है। शेयर किए गए वीडियो में उन्हें ट्विटर मुख्यालय के परिसर में एक ‘सिंक’ ले जाते हुए देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने ‘बर्न्ट हेयर’ नाम से नया परफ्यूम किया लांच, क्या है कीमत और कहां से खरीदें?




आपको बता दें कि 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। उस दौरान उनकी डील होल्ड पर रख दी गई थी। इसके बाद 8 जुलाई को एलन मस्क ने डील खत्म करने का फैसला किया। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने डील को पूरा करने की निर्णय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *