IMG-20221121-WA0002

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए रीवा के दिव्यांशु

 

रीवा की कला समृद्ध भूमि ने एक से बढ़कर एक कलाकारों को जन्म दिया है। इन कलाकारों ने देश विदेश में अपनी कला का परचम लहराया है। इन दिनों शहर के फ़िल्म एवं थियटर एक्टर दिव्यांशु सिंह परिहार बॉलीवुड की फ़िल्म दृश्यम 2 में नज़र आ रहे हैं।




दिव्यांशु इस फ़िल्म में अभिनेत्री तब्बू के बेटे का चरित्र निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है जिसमे अजय देवगन एवं अक्षय खन्ना जैसे बड़े स्टारकास्ट मुख्य भूमिका में हैं।




पीपीटीसी के छात्र रहे दिव्यांशु

रायपुर कर्चुलियान तहसील के बरहदी गाँव में जन्मे दिव्यांशु ने प्रारंभिक शिक्षा बालभारती स्कूल से तथा ग्रेजुएशन पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज से किया। कॉलेज के समय से ही दिव्यांशु ने थिएटर करते हुए एक्टिंग की बारीकियां सीखना शुरू कर दी ।





शहर की सक्रिय नाट्य संस्था रंग उत्सव नाट्य समिति और मंडप आर्ट्स के अंतर्गत पिछले 5 सालों से एक्टिंग सीख रहे है। इस दौरान लगातार फिल्म्स के लिए ऑडिशन भी देते रहे। मुम्बई जाने के बाद वहाँ सैकड़ो कास्टिंग कंपनी और प्रोडक्शन हाउसेस में ऑडिशन का सिलसिला शुरू हुआ। दृश्यम 2 के लिए लगभग 200 लोगो का ऑडिशन हुआ था और तीन राउंड ऑडिशन के बाद यह रोल दिव्यांशु ने हासिल किया।





कहा- शानदार रहा एक्सपीरियंस

दिव्यांशु इसके पूर्व नेटफ्लिक्स की जादूगर फ़िल्म प्रोडक्शन का हिस्सा भी रहे हैं साथ ही उन्होंने 2 वेब सीरीज़ और कुछ एड फिल्म्स में भी काम किया है। दिव्यांशु का कहना है कि – रंगमंच में एक्टिंग और बैकस्टेज सीखने के बाद इतनी बड़ी फिल्म में प्रैक्टिकल करने का यह मौका बहुत अद्भुत था।




अजय देवगन, तब्बू ्र, अक्षय खन्ना तथा सौरव शुक्ला जैसे बड़े और मँजे कलाकारों को एक्टिंग करते देखना एक लाइफ चेंजिंग अनुभव रहा। इस सफलता ने उनका हौसला और लगन बढ़ाया है ।




दिव्यांशु की इस सफलता पर उनकी माता रीता सिंह परिहार एवं पिता अशोक सिंह परिहार (अशोका कंस्ट्रक्शन्स) ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि हमे बच्चों को उनके मन का काम करने के लिए हमेशा प्रेरित करना चाहिए ताकि वो खुशी खुशी पूरी लगन से काम करते हुए अपने सपने पूरे कर सके।




दिव्यांशु के इस सुयश पर पेंटियम पॉइंट कॉलेज के सीएमडी श्री बी.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर एस. के.त्रिपाठी, मण्डप आर्ट्स के निदेशक मनोज मिश्रा, रंग उत्सव नाट्य समिति के निदेशक अंकित मिश्रा, वरिष्ठ कलाकार राज तिवारी भोला, अखंड प्रताप सिंह, सुधीर सिंह एवं साथी कलाकारों एवं गृह ग्राम बरहदी की जनता ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *