rewa news

रीवा के इस गांव में हीरा मिलने की संभावना

Diamond Mine In Rewa : रीवा जिले के सीतापुर गढ़वा गांव में हीरा मिलने की संभावना जताई जा रही है इस खबर से सैकड़ों लोगों ने जमीन खरीद ली है, अब 10 वर्षों से सभी खदान के खुलने का इंतजार कर रहे हैं




MP NEWS : लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में इन्हे नहीं मिलेगा लाभ,पढ़िए पूरी खबर




Diamond expected to be found in Rewa : रीवा जिले के सीतापुर गढ़वा गांव में हीरा मिलने की संभावना जताई जा रही है इस गांव में सैकड़ो लोगो ने खरीद ली जमीन,अब लोग खदान खुलने का इंतजार कर रहे हैं

MP News: छठी के छात्र को शिक्षक ने बेल्ट से पीटा, अस्पताल में भर्ती




रीवा जिले का एक ऐसा गांव जहां हीरा मिलने की उम्मीद में सैकड़ों लोगों ने जमीन खरीद कर दस वर्ष से हीरा खदान खुलने का इंतजार कर रहे हैं, मऊगंज तहसील अंतर्गत सीतापुर गढ़वा गांव मे 10 वर्ष पूर्व एक सर्वे हुआ था.




REWA SIDHI BUS ACCIDENT: संजय गांधी अस्पताल में रीवा SP ने पेश की मानवता की मिसाल, पढ़ें पूरी खबर

जहां 200 फुट से ज्यादा की गहराई में हीरा मिलने की उम्मीद जताई गई है, हीरा खदान की लीज लेने के लिए रिलायंस कंपनी द्वारा एकबार आवेदन भी किया गया था, पर वन भूमि होने की वजह से लीज स्वीकृत नहीं हुई, फिलहाल अभी भी यह मामला चल रहा है




रीवा में हीरा खदान (Diamond Mine In Rewa) मिलने का शोर-शराबा इतना तेज हुआ कि सैकड़ों लोग गढ़वा सहित समीपी क्षेत्र मे भूमि खरीदकर दस वर्ष से हीरा खदान संचालित होने का इंतजार कर रहे हैं




Rewa News : समदड़िया आखिर किसके लिए अडानी की भूमिका में है?

पैसे वालों ने इस हिसाब से बंजर जमीन खरीद लिया की हीरा खदान संचालित होते ही मुआवजे के रूप में भारी-भरकम राशि मिलेगी,आब भूमि खरीदकर इंतजार करने बाले लोगों के अरमानों में पानी फिरता दिख रहा है!

MP NEWS : तीन साल बाद नर्मदा एक्सप्रेस जैतहरी और रीवा एक्सप्रेस उमरिया व बीरसिंहपुर स्टेशन में ठहरेगी




खनिज संपदा से भरपूर है कैमोर पहाड़

पन्ना छतरपुर कटनी रीवा सीधी सिंगरौली से निकलने वाला कैमोर पहाड़ खनिज संपदा से भरपूर है, अलग-अलग जगहों में अलग-अलग खनिज संपदा पाए जाते हैं,जैसे पन्ना में हीरा, स्लीमनाबाद में मार्बल, कटनी मे चूना,रीवा जिले मे पटिया पत्थर सिंगरौली में कोयला,जो उच्च कोट के साथ-साथ पूरे भारत में मशहूर हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *