Screenshot_20220910-122515_Chrom

अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद लड़की के सिर से नहीं उतरा रील बनाने का ‘बुखार’, गलियारे में किया डांस




छतरपुर. आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का नशा लोगों के सिर पर कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो मोबाइल लेकर कहीं पर भी रील्स बनाने में जुट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में सामने आया है जहां सोशल मीडिया पर अस्पताल में फिल्मी गाने पर बनाई गई रील्स तेजी से वायरल हो रही हैं। रील में एक नवविवाहिता बीमार होने के बावजूद अस्पताल में फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रही है। नवविवाहिता के हाथ में निडिल भी लगी हुई है जिससे साफ है कि वो बीमार है लेकिन इसके बावजूद उसके सिर से सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने का बुखार नहीं उतरा है।




अस्पताल में रील बनाने का ‘बुखार’ हाथों में निडिल लगी नवविवाहिता का फिल्मी गाने पर डांस करते हुए जो रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो छतरपुर जिला अस्पताल की बताई जा रही है। बताया गया है कि वीडियो में डांस करने वाली नवविवाहिता का नाम चांदनी है जिसे 4 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।




चांदनी का अस्पताल में इलाज कराया गया और इसी दौरान थोड़ी तबीयत ठीक होने पर ही चांदनी पर रील बनाने का ‘बुखार’ फिर से चढ़ गया और उसने अपने एक साथी की मदद से अस्पताल की गैलरी में ही फिल्मी गाने पर डांस करते हुए कुछ रील्स बनाए जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। अस्पताल में बनाई गईं इन रील्स को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं और कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं।




अस्पताल प्रबंधन ने कही जांच की बात अस्पताल के अंदर रील बनाने के बारे में जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो पता चला कि अस्पताल प्रबंधन को तो इस बात की जानकारी ही नहीं है। वीडियो देखने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की बात कहते हैं जांच की बात कही है।





वहीं बताया जा रहा है कि चांदनी नाम की जिस नवविवाहिता ने अस्पताल में डांस करते हुए रील्स बनाए थे वो अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है। इतनी जानकारी जरुर मिली है कि उसे 4 सितंबर को जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *