परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अडे़ रहे परिजन, नहीं उठने दिया शव
रीवा में एक युवा किसान की मौत का मामला प्रकाश में आया है, किसान का शव खेत में एक पेड़ से फांसी के फंदे में लटकता मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुये जमकर हंगामा किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुये पुलिस को शव उठाने नहीं दिया।
मुख्यमंत्री shivraj singh chauhan की निकली शव यात्रा
बताया गया कि किसान रोजाना की तरह शनिवार की रात खेतों की रखवाली करने गया था और रविवार की सुबह पेड़ से लटकती हुई उसकी लाश मिली है। किसान की मौत आत्महत्या या फिर हत्या यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और मौत की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।
MP News :अबोध बच्चों को दागने के मामलों में पुलिस ने दर्ज की दो एफआईआर
दरअसल मामला जिले के हनुमना थाना क्षेत्र बरही गांव का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बरही निवासी राजेश कोल पिता विश्राम 18 वर्ष का शव रविवार सुबह आम के पेड़ में लटकता मिला। प्रतिदिन की तरह शनिवार रात भी खेतों की रखवाली करने गया था। सुबह पेड़ से लटकता शव मिला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
Rewa News : बदहाल हुआ Tons Water Fall,टूट गई रेलिंग, सीढ़ियां क्षतिग्रस्त
सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने भी टीम के साथ मौका मुआयना किया। पेड़ की डाल पर उसके दोनों मोबाइल रखे मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आत्महत्या की कहानी समझ आ रही है। जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना था कि युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर घंटों हंगामा करते रहेए पुलिस की तमाम समझाइश के बाद भी वह नहीं माने।