images (7)

धारदार हथियार लेकर घूम रहे 02 आरोपियो को सिटी कोतवाली पुलिस नें किया गिरफ्तार,

रीवा SSP नवनीत भसीन के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  नें मुख़बिर की सूचना पर बिछिया के पास 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिनके पास से धारदार हथियार मिला है।

ये लोग चाकू दिखाकर आसपास के लोगो को डराते धमकते है जो कभी भी गम्भीर वारदात को अंजाम  दे सकते है।




मुखबिर से मिली थी सूचना 

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेकर बिछिया में अलग अलग जगहों में रेड कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को अवैध धारदार हथियार चाकू के साथ गिरफ्तार किया।




इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

सुहैल खान उर्फ अन्नू पिता सकील खान  आजाद खान पिता आच्छू खान को मौके से अवैध धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया एवं थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 1040/22 एवं 1041/22 धारा 25-B आर्म्स एक्ट  कायम कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

आदतन अपराधी है 

आपको बता दे की उपरोक्त दोनों आरोपी थाना के आदतन आरोपी है जिनके खिलाफ पूर्व से थाना सिटी कोतवाली में  मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध है।




 गिरफ्तार आरोपी 

1. सुहैल खान उर्फ अन्नू पिता सकील खान

2 आजाद खान पिता आच्छू खान दोनो निवासी बिछिया

जप्त अबैध आर्म्स : 02 लोहे का धारदार चाकू

 

इनकी रही भूमिका 

 निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ए एस आई रमेश द्विवेदी प्रधान आरक्षक अभय सिंह एवं कोतवाली स्टाप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *