live_ind_vs_ban_1670121533__rend_4_3

कुलदीप सेन की पहली सफलता

बांग्लादेश को 39वें ओवर में दो झटके लगे। मध्य प्रदेश के रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अंतरराष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच में एक ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अफीफ हुसैन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। अफीफ छह रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर इबादत हुसैन हिट विकेट हो गए। इबादत खाता भी नहीं खोल सके। 39 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन था।

 

 

भारत ने जीता हुआ मैच गंवाया,

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेश ने 46 ओवर में नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

 

राहुल का कैच छोड़ना पड़ा भारी

बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को एक विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में एक वक्त टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी। उसने 136 पर बांग्लादेश के नौ विकेट गिरा दिए थे। हालांकि, इसके बाद मैदान पर बड़ी गलतियां कर भारतीय टीम ने मैच को अपने हाथ से निकलने दिया। केएल राहुल ने मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें यानी आखिरी विकेट के लिए 54 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। मिराज बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे। उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 39 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मुस्तफिजुर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच सात दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *