Ahmdabad : भारत में खेल जगत का महाकुम्भ यानि आईपीएल का शुभारम्भ गुजरात के अहमदाबाद से 31 मार्च 2023 से शुरू हो चूका है, जिसमे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/7 का स्कोर खड़ा की जवाब में हार्दिक पंडाया की टीम नें 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की।
MSD का जलवा
एमएसडी (MSD) का जलवा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता की एक वक्त जब चेन्नई के विकेट गिर रहें थे तो उनके फैंस दुःखी नहीं बल्कि ख़ुश दिख रहें थे क्यूकि महेंद्र सिंह धोनी मैदान में आ रहें थे और आते ही अपने स्टाइल में हेलीकाप्टर शॉट लगाते हुए एक छक्का भी मारा जिसको देखकर ना केवल चेन्नई के फैंस वरन गुजरात के फैंस भी झूम उठे।
ये रहें मैच के सितारे
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ नें 92 रन की धामकेदार पारी खेली जिसमे शुभमन गिल की 63 रन की पारी भारी पड़ गई। ऋतुराज गायकवाड़ अपनी पारी में 9 गगनचूम्बी छक्के और 4 चौके लगाए थे एवं गिल नें 3 छक्के और 6 चौके लगाए।
रासिद खान बने मैन ऑफ़ था मैच
आपको बता दें की आज के मैच के हीरो रासिद खान बने उन्होंने मात्र 3 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये एवं 2 विकेट भी लिये।