IMG-20240404-WA0003

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा आज भरेंगी नामांकन फॉर्म

प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की रहेगी मौजूदगी, पूरे जिले भर से आएंगे समर्थक

रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा सुबह 11:00 बजे अपना नामांकन फार्म कलेक्ट्रेट में भरेगी। इस दौरान पूरे जिले से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया है कि सुबह 10:00 बजे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वृंदावन गार्डन में एकत्र होंगे और उसके पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेंगे जहां नामांकन फार्म जमा किया जाएगा। नामांकन फार्म जमा करने के पूर्व वृंदावन गार्डन से लेकर कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर , प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, मनोज सराफ, चुनाव सह प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना आदि भी शामिल होंगे। इस संबंध में यह भी बताया गया है कि नामांकन पत्र जमा होने के बाद वृंदावन गार्डन में ही एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने समस्त जिला पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्षों मंडलम, सेक्टर, प्रभारी तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

 

सभी विधानसभा क्षेत्रों से आएंगे लोग

 

इस संबंध में कांग्रेस द्वारा दी गई

जानकारी के अनुसार रीवा जिले की सभी विधानसभा क्षैत्र के प्रत्याशियों के अलावा सेमरिया से निर्वाचित विधायक अभय मिश्रा नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसी प्रकार हर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रभारी सेक्टर प्रभारी, मंडलम अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूद रहने को कहा गया है वही शहरी क्षेत्र के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रभारियो को निर्देशित कर दिया गया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *