Screenshot_20221215-180639_KineM

भाजपा की आन्तरिक सर्वे रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

 

जिले के 7 विधायकों की स्थिति बेहद खराब

रीवा विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा द्वारा कराए गए आन्तरिक सर्वे रिपोर्ट में कई मौजूदा विधायकों की खराब परफार्मेस ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। आठ में से छह विधायकों की स्थिति तो काफी खराब बताई गई है। जिले में रीवा, त्योंथर, मऊगंज, सेमरिया, गुढ़, मनगवां, अधिकांश विधायकों की देवतालाब, सिरमौर सहित कुल 8 विधानसभा सीटे है ,





पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी सीटें जीती थी,आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए पार्टी विधायकों ने जो सर्वे कराया उसमे अधिकांश विधायको की स्थिति लचर है




हालिया सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कई विधायकों की टिकट खतरे में है। हालांकि पार्टी अभी और सर्वे करायेगी। इसके बाद ही भाजपा में टिकट वितरण किया जाता।

 

सीटों पर इसी को आधार मानकर टिकट बांटी या काटी जाती है। चुनावी वर्ष में अंतिम समय तक सर्वे चलता है। यह सर्वे आन्तरिक होता है, इसलिए





विधायकों की खराब परफार्मेंस रिपोर्ट पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। इससे निपटने की जिम्मेदारी भी सत्ता व संगठन स्तर पर तय कर दी गई है। माना जा रहा है कि नए साल में रिपोर्ट कार्ड के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। विधायकों को बताया जाएगा कि वे अपने क्षेत्रों में गिरती लोकप्रियता को हर हाल में सुधार कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैसी योजनाओं का प्रचार प्रसार करे इसके बाद भी अगर सर्वे में स्थित न सुधरी तो पार्टी अन्य विकल्पों पर विचार करेगी।




रीवा मात्र सुरक्षित सीट

सर्वे में अन्य विधानसभा सीटों की स्थिति भले ही चिंताजनक हो। लेकिन रीवा विधानसभा को लेकर पार्टी आस्वस्त है। इस सीट को सर्वे में भाजपा के पक्ष में एक मात्र सुरक्षित सीट बताया गया है। दो विधायकों की परफार्मेस को छोड़कर छह विधायकों के रिपोर्ट कार्ड ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। पिछले चुनाव में रीवा में भाजपा ने क्लीन कर विध्य में निर्णायक बढ़त बनाई थी। इस बार विधायकों के इतने विरोध के बाद पिछले चुनाव परिणामों को स्थिर रख पाना टेड़ी खीर होगी। रीवा में भाजपा के पास पाने से ज्यादा खोने के आसार ज्यादा दिख रहे है। इसलिए आलाकमान कोई रिस्क न लेते हुए फूंक-फूंक कदम रख रही है। हर विधायकों के कार्यों की कुण्डली तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *