चायवाले की बेटी को मिला मदर टेरेसा अवॉर्ड

नीमच. नीमच के बीएसएनएल कार्यालय के बाहर गुमटी पर चाय बनाने वाले राकेश मिश्रा की बेटी पूजा को ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित संस्था समर्पण संस्था ने मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया है। जस्टिस व सिक्किम के पूर्व राज्यपाल एसएन भार्गव ने पूजा को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया मंच से पूजा के द्वारा किए जा रहे काम की दिलखोलकर तारीफ भीकी।




एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि उसको लाड़ली समाज में उसके खानदान का नाम रोशन करें। यह नीमच के लिए गौरव की बात है और शहर वासियों को गर्व करने का अवसर मिला है।




चायवाले की बेटी को मिला मदर टेरेसा अवॉर्ड पूजा के पिता राकेश मिश्रा बेटी को मिले इस सम्मान और अवॉर्ड से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि पूजा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। वन स्टाप सेंटर सखी में कार्यरत पूजा ने अपनी मेहनत व लगन से ये मुकाम हासिल किया है। पूजा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को ना केवल शिक्षा देती है बल्कि उनसे घुल मिलकर उन्हें संस्कार भी देती है।




शिक्षा, कुपोषण,नशा मुक्ति, जल संरक्षण के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। सर्दी में ठिठुरते बच्चों को गर्म कपड़े भी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग व अपने स्वयं के संसाधनों से पूजा हर साल सर्दियों में उपलब्ध करती है। जयपुर की समर्पण संस्था द्वारा उनके लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया।




अवार्ड लेने के बाद पूजा ने बताया कि माता-पिता को कड़ी मेहनत करते देखकर उन्होंने यही संकल्प लिया है कि जीवनभर दीन-दुखियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करती रहेगी।उन्होंने अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाने और अच्छे संस्कार देने की उनकी कोशिश आगे में भी अनवरत जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *