रीवा में भीषण सड़क हादसा

25 यात्रियों को लेकर जा रही बस की स्टेयरिंग फेल, 19 घायल, दो मेडिकल कॉलेज रेफर




गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत पचोखर के पास दुर्घटना

रीवा जिले में सोमवार को दिन की शुरूआत बस हादसे से हो गई है। पुलिस के मुताबिक 25 यात्रियों को लेकर जा रही बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबा सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। साथ ही क्रमश: 108 एंबुलेंस की मदद से गंगेव अस्पताल भेजवाया है।





रीवा जिले में सोमवार को दिन की शुरूआत बस हादसे से हो गई है। पुलिस के मुताबिक 25 यात्रियों को लेकर जा रही बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबा सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। साथ ही क्रमश: 108 एंबुलेंस की मदद से गंगेव अस्पताल भेजवाया है।




इस दुर्घटना में कुल 19 यात्री घायल हुए है। जिसमे 3 लोगों को गंगेव सीएससी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि 2 यात्रियों की हालत नाजुक देख रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ये दुर्घटना 21 नवंबर की सुबह 9.30 बजे गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत पचोखर गांव के पास हुई है।




ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ से चलकर लालगांव के रास्ते रीवा जा रही बस गोदरी 27 गांव के आगे पचोखर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लालगांव चौकी, गढ़ थाना पुलिस और मनगवां थाने का बल पहुंचा है।




पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर 19 घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। हालांकि दो घायलों को गंभीर हालत में एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया है।




ये हुए घायल

01- मंगलेश्वर सिंह पुत्र जवान सिंह 80 वर्ष निवासी रनगढ़ थाना गढ़

02- शंखवती साकेत पत्नी रामलाल साकेत 70 वर्ष निवासी अमहा थाना गढ़

03- शीला साकेत पत्नी रामअवतार 30 वर्ष निवासी राजगढ़ थाना सिरमौर

04- शुखरनिया कोल पत्नी दादू भाई 40 वर्ष निवासी पडरी थाना सिरमौर

05- शंकर कोल पुत्र रमजीश कोल 12 वर्ष निवासी गढ़ थाना गढ़

06- ललिता साकेत पत्नी रजनी साकेत 29 वर्ष निवासी सिगटी थाना गढ़

07- भोले राम साकेत पुत्र सोभनाथ साकेत निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़

08- रामवती साकेत पत्नी राजेश कुमार 32 वर्ष निवासी कोल्हा थाना गढ़

09- राजेश कुमार साकेत पुत्र मोलई प्रसाद 34 वर्ष निवासी कोल्हा थाना गढ़

10- जमुना साकेत पुत्र सीताराम साकेत 27 वर्ष निवासी सिरहिया थाना गढ़

11- आंचल साहू पुत्र बाबूलाल साहू 17 वर्ष निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़

12- सत्यम साहू पुत्र बाबूलाल साहू 5 वर्ष निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़

13- ज्योति वर्मा पत्नी सुरेश वर्मा 30 वर्ष निवासी रक्शा माजन थाना गढ़

14- शांति सोंधिया पत्नी मथुरा सोंधिया 50 वर्ष निवासी कोल्हाई थाना गढ़

15- अनिल सिंह पुत्र भीमसेन सिंह 42 वर्ष निवासी भोथी थाना गढ़

16- दिव्यांशी साकेत पुत्र राजेश कुमार 10 वर्ष निवासी कोल्हा थाना गढ़

17- मोहन लाल कोरी पुत्र रामलाल कोरी 60 वर्ष निवासी मढ़ा थाना गढ़

18- शिवम साहू पुत्र बाबूलाल साहू 12 वर्ष निवासी लोरी नंबर 1 थाना गढ़

19- 60 वर्षीय महिला निवासी अमहा थाना गढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *