07_12_2022-cm_usa_industrialist_vc_002563 (1)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए  यूएसए के उद्योगपतियों को किया आमंत्रित, कहा- मप्र में निवेश की अपार संभावनाएं

सीएम शिवराज ने निवास कार्यालय से अमेरिका के उद्योगपतियों व फ्रेंड्स ऑफ एमपी से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में वर्चुअली संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मप्र में प्राकृतिक संपदा के अलावा भरपूर बिजली, पानी, सड़क आदि बुनियादी सुविधाएं हैं और उद्योगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध।

 

 

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 

आपको बता दे की इंदौर में अगले माह प्रस्तावित है ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट  जिसके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह यूएसए के उद्योगपतियों और फ्रेंड्स आफ एमपी से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में प्राकृतिक संपदा के अलावा भरपूर बिजली, पानी, सड़क आदि बुनियादी सुविधाएं हैं और उद्योगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

 

शिवराज ने गिनाये मध्य प्रदेश की विशेषताये,

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास डेढ़ लाख हेक्टेयर लैंड बैंक है। जमीन की कोई कमी नहीं है। मध्य प्रदेश इन्वेस्टर फ्रेंडली प्रदेश है। निवेशकों की राह में जो भी बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने के लिए हम तत्पर रहते हैं। यह बाघ, तेंदुआ और अब चीता स्टेट है। मध्य प्रदेश में रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। पिछले चार-पांच सालों में पंजाब और दक्षिण की रेडीमेट गारमेंट और टेक्स्ट टाइल्स क्षेत्र की कंपनियां तेजी से मध्य प्रदेश में आ रही हैं।

मैं ये मानता हूं कि जो हमारी इंवेस्टर फ्रेंडली पालिसी के कारण लोग यहां निवेश कर रहे हैं। यहां आटोमोबाइल के क्षेत्र में अनेक कंपनियां काम कर रही हैं। मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाते मैं और पूरी टीम लगातार प्रयत्न कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *