बस ने साइकिल सवार बच्चों को रौंदा, 1 की मौत
कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने नर्मदापुरम संभाग के खिलाड़ियों को लेकर आ रही थी
The bus carrying the players of Narmadapuram division to participate in the Kabaddi competition trampled the children, 1 killed and 3 injured
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत पुरवा गांव में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के मुताबिक राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में नर्मदापुरम संभाग के खिलाड़ियों को लेकर बस आ रही थी। कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले बस की चपेट में आने से कुछ साइकल सवार घायल हो गए।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद पुलिस पहुंची है। 3 घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया। जहां एक बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं दो बच्चों को गंभीर हालत में संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। नईगढ़ी पुलिस ने बस को जब्तकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।
ये हुए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 11.20 बजे बस क्रमांक एमपी 17 एस 0786 नईगढ़ी क्षेत्र के पुरवा गांव पहुंचते ही साइकिल सवार बच्चों को रौंद दी। टक्कर में घायल साइकल सवार शिवा कोल पुत्र बीरभान 12 वर्ष, शिवम कोल पुत्र वीरभान 10 वर्ष निवासी छोटी चमढ़िया और गोरेलाल कोल पुत्र भुअर कोल 7 वर्ष निवासी पकरा थाना नईगढ़ी घायल हो गए।
चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही शिवा कोल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवम और गोरेलाल को रीवा रेफर किया गया। वहीं दूसरी तरफ बस में सवार खिलाड़ियों को दूसरे वाहन से देवतालाब भेजा गया है।