BREAKING: शरीर पर 26 वार, गर्दन पर 10 गहरे जख्म… हिला देगी कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
BREAKING: 26 blows on the body, 10 deep wounds on the neck… Post mortem report of Kanhaiyalal will shake
उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर में मारे गए टेलर कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. कन्हैयालाल के शरीर पर 26 वार किए गए थे. गर्दन पर भी जगह-जगह काटे जाने के निशान मिले हैं. शहर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार को दो युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से कन्हैयालाल की दुकान है. मंगलवार दोपहर टेलर की दुकान पर दो युवक कपड़े सिलवाने के बहाने आए और नाप देने के बहाने उन्होंने कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया.
उदयपुर टेलर मर्डर के गवाह की आंखों देखी कहानी पढ़िए इनसाइड स्टोरी
राजस्थान एसआईटी ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाम मोहम्मद रियाज और दूसरा आरोपी गौस मोहम्मद है. घटना के बाद रात 8 बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इस विवाद की शुरुआत जून के पहले हफ्ते में हुई थी. टेलर कन्हैयालाल के सोशल मीडिया अकाउंट से बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की गई थी. इसके बाद 11 जून को कन्हैयालाल के पड़ोसी नाजिम ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई थी.
इसके बाद भी कन्हैयालाल को धमकियां मिल रही थीं. डर की वजह से टेलर ने अपनी दुकान भी नहीं खोली. 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई और सुरक्षा मांगी. इस मामले में कन्हैयालाल और उनके पड़ोसी के बीच पुलिस ने समझौता भी करा दिया था. इसके बाद हिम्मत करके जब वह दुकान पर आए तो उनकी हत्या कर दी गई.
दैनिक अपडेट सीधे अपने व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करने के लिए +91-9424001103 पर अपने नाम व क्षेत्र के नाम के साथ Hi मेसेज लिख भेजे।