बॉलीवुड के खतरनाक खलनायक अभिनेता रजा मुराद का रीवा से उनका गहरा नाता
52 साल पहले 49 दिन बिताए थे रीवा शहर में
रीवा सिनेमा जगत के नामी खतरनाक खलनायक रजा मुराद ने पत्रकारों से चर्चा में कही की चित्रांगन फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल होने आए थे उन्होंने कहा कि उनकी आवाज प्राकृतिक है कहा कि मां सरस्वती जी कंठ में विराजमान हुई और जो दिया उनका दिया है अभिनेता रजा मुराद ने बताया कि रीवा में जोगिंदर सिंह अरोरा द्वारा निर्मित फिल्म में बिंदिया बंदूक की शूटिंग के लिए रीवा आए थे लगभग 49 दिनों तक रीवा में ही थे
उन्होंने कहा कि रीवा के वेंकट भवन में रहकर पूरी फिल्म की शूटिंग की थी हिना फिल्म वह राज कपूर के संबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी भले ही रजा मुराद फिल्मों में विलेन का रोल किया हो लेकिन उनके विचार समाज सुधार के हैं उन्होंने लोगों के आह्वान किया है कि यदि किसी एक जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन में खुशियां ला दे चेहरे में मुस्कान ला दे तो यह बड़ी उपलब्धि होगी दिन दुनिया की सेवा करना ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म है