बड़ी खबर: एक हजार कम्प्यूटर ऑपरेटर और तीन हजार मैनेजरों की भर्ती

भोपाल. मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के सहकारी बैंकों में करीब एक हजार कम्प्यूटर ऑपरेटर और समितियों में करीब तीन हजार प्रबंधकों की भर्ती होगी।

2482 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका:MPPEB में 1248 पदों समेत विधानसभा में भी भर्ती, आज ही करे आवेदन




ऑपरेटरों की भर्ती कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए की जाएगी। इसके लिए सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव भेजा है।




इनमें प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती एक साल के अंदर – बोर्ड अन्य विभागों के ऑपरेटरों की भर्ती के साथ समूह परीक्षा करवाएगा। समिति प्रबंधकों के पदों पर भर्ती आंतरिक भर्ती के नियमों में संशोधन होने के बाद की जाएगी।

MP में 20,000 पदों पर बंपर भर्ती, ऐस करें आवेदन




प्रदेश में करीब 38 जिला सहकारी बैंक हैं। इनमें प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती एक साल के अंदर होगी।





अधिनियमों में संशोधन से बैंकों और समितियों को बहुउद्देशीय संस्था के रूप में तैयार किया जाना है- सहकारिता विभाग के अधिनियमों में संशोधन से बैंकों और समितियों को बहुउद्देशीय संस्था के रूप में तैयार किया जाना है।




इसके बाद इन संस्थाओं को अपनी आय और कारोबार बढ़ाने पर काम करना होगा। सरकार उन्हें सहयोग देगी, काम इन्हें तलाश करना होगा। समितियों का विस्तार निजी क्षेत्रों की तरफ किया जा रहा है।




संस्थाएं निजी कंपनियों को गोदाम, परिवहन सुविधा, अनाज खरीदी, उसके उत्पादों की बिक्री सहित अन्य कार्य कर सकेंगी- ये समितियां सरकार के कामों के साथ ही निजी क्षेत्रों में कारोबार करेंगी। निजी कंपनियों के पास जाकर उनसे कम लेना और उन्हें तमाम तरह की सेवाएं देने का काम करेंगी।




सरकार का उन पर कोई भी बंदिश नहीं रहेगा। ये संस्थाएं निजी कंपनियों को गोदाम, परिवहन सुविधा, अनाज खरीदी, उसके उत्पादों की बिक्री सहित अन्य कार्य कर सकेंगी। मुनाफा समितियों का होगा। संचालक मंडल को समितियों के विस्तार की पूरी आजादी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *