रीवा थाना अमहिया पुलिस की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (ब्राउन सुगर) बेचने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।
Big action against drugs Rewa police caught heroin (brown sugar)
रीवा एसपी नवनीत भसीन के व्दारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान व आपरेशन प्रहार के तारतम्य में व ASP अनिल सोनकर के मार्गदर्शन मे दिनांक 23.10.22 को थाना प्रभारी अमहिया दीपक तिवारी को मुखबिर की सूचना मिली कि अर्जुननगर ग्राउंड में एक सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक MP17CB1554 में दो व्यक्ति बैठे हैं जो दोनो अपने पास नशीली हेरोईन (ब्राउन सुगर पाउडर) रखे हुये हैं
बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं मुखबिर द्वारा बताये स्थान अर्जुननगर ग्राउंड तरफ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को पकड़कर उनका नाम पता पुछा गया जो अपना नाम अमित मिश्रा उर्फ सोनू पिता कृपाशंकर मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिकी थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा एवं शेषनारायण मिश्रा उर्फ महाकाल पिता मोतीलाल मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी महाजन टोला रीवा थाना बिछिया जिला रीवा के होना बताये
संदेहियों के संयुक्त कब्जे की बोलेरो क्रमांक MP17CB1554 की तलाशी ली गई जो आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ हेरोईन (ब्राउन सुगर) जो एक पारदर्शी प्लास्टिक की छोटी पैकेट के अंदर थी मिला जिसका तौल कराया गया जो 08.62 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन (ब्राउन सुगर) होना पाई गई
आरोपीगण उपरोक्त के पास से अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (ब्राउन सुगर) बरामद हुआ जिस पर थाना अमाहिया मे अपराध क्रमांक 466/22 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1- अमित मिश्रा उर्फ सोनू पिता कृपाशंकर मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिकी थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा
2-शेषनारायण मिश्रा उर्फ महाकाल पिता मोतीलाल मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी महाजन टोला रीवा थाना बिछिया जिला रीवा
जप्त मशरूका
1-एक अदद बोलेरो क्रमांक MP17CB1554
2-08.62 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन (ब्राउन सुगर)
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उनि दीपक तिवारी , सउनि प्रेमशंकर द्विवेदी, सउनि राजेंद्र द्विवेदी, प्र0आर0 970 हाफिजुर्रहमान खान आर 577 पियूष मिश्रा , आर 873 मकरध्वज तिवारी , आर 520 विक्रम वर्मा