36

Rewa में बड़ा फर्जीवाड़ा: शिवम तिवारी ने बेच दी शिवम पाण्डेय की जमीन

फरियादी ने की रजिस्ट्री निरस्त कर एफआइआर की मांग, सगरा थाने का मामला




फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए रीवा के दिव्यांशु
रीवा में अंधेरगर्दी की हद है फर्जी दस्तावेज लगाकर कुछ लोगों ने दूसरे की जमीन न केवल बिक्री कर दी, बल्कि पंजीयन कार्यालय रीवा से उसका नामांतरण भी करा दिया। पीड़ित ने पंजीयक को ज्ञापन देकर फर्जी रजिस्ट्री निरस्त कर नामांतरण में रोक लगाए जाने व दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।




गैंग्स ऑफ़ रीवा का हुआ पर्दा फास

हुजूर तहसील के सगरा निवासी फरियादी शिवम पाण्डेय पिता विनायक फरियादी शिवम पाण्डेय पिता विनायक प्रसाद ने पंजीयक को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि सगरा स्थित उनकी भमि खसरा 368/3 रक बा 0.148 हेक्टेयर में से बिक्री रकवा 2500 वर्गफिट शिवम तिवारी पिता रामजी तिवारी निवासी पथरहा थाना सगरा व गोविंद पाण्डेय ने फर्जी आधार कार्ड व ऋण पुस्तिका तैयार कर आशुतोष पाण्डेय पिता नरेन्द्र निवासी हनुमना मंदिर के पास अनंतपुर को बिक्री कर रजिस्ट्री करवा दी है।

रीवा : डभौरा का शिक्षक बना डॉन 




जबकि यह पूरी भूमि फरियादी की है। उन्होंने इस भूमि का कभी किसी को अनुबंध नहीं किया है। शिवम पाण्डेय का आरोप है कि गोविंद द्वारा इसी तरह फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंजीयन कार्यालय के सहयोग से फर्जी रजिस्ट्री करवाई जाती है। मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *