Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, राहुल द्रविड़ टीम से जुड़े
Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की हार तय, टीम इंडिया में शामिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Ind vs Pak, Asia Cup 2022: एशिया कप में टीम इंडिया अपनी शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज़ है। क्रिकेट के इस महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड को मात देकर, टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि 23 अगस्त को जब टीम इंडिया यूएई के लिए रवाना हुई थी तो राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं आ सके थे क्योंकि वह कोविड की चपेट में आ गए थे लेकिन अब वह कोविड को मात देकर टीम से जुड़ चुके हैं
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
द्रविड़ के बाद लक्ष्मण लौटेंगे स्वदेश बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार राहुल द्रविड़ शनिवार देर रात यूएई के लिए उड़ान भर चुके हैं और टीम इंडिया में साथ रविवार तड़के मिल शामिल हो जाएंगे। वहीं क्रिकबज की एक खबर के अनुसार लक्ष्मण वीवीएस लक्ष्मण जो टीम इंडिया के एशिया कप में अंतरिम कोच बनाए गए थे। वह शनिवार को भारत के लिए उड़ान भरेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के हिस्सा नहीं होंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के कोविड-19 होने के बाद एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया था। वह पिछले 3 दिनों से यूएई में रहकर टीम इंडिया की तैयारियों की देखरेख कर रहे थे, जिन्होंने जिंबाब्वे दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान संभाली थी। वहां से वह केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान के साथ दुबई के लिए उड़ान भरी थी जो टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Team India for Asia Cup 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान Pakistan Squad for Asia Cup 2022: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर
Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की हार तय, टीम इंडिया में शामिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी