वेतन और एरियर बिल को लेकर मनमानी का आरोप
Rewa जिले के अग्रणी महाविद्यालय में प्रयोगशाला टेक्नीशियन को बाबू का कार्यभार सौंपे जाने पर सवाल उठ रहे हैं। मॉडल साइंस कालेज के प्राचार्य ६ अनुदान प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षा अधिकारी हैं जहां से वेतन एरियर्स आदि का कार्य होता है।
जनता महाविद्यालय के सेवानिवृत्त मुख्य लिपिक एसपी तिवारी ने आरोप लगाया कि कॉलेज में वेतन एवं एरियर का बिल स्वीकृत करने के लिए मोटी रकम ली जाती है।
बिना पैसे लिये बिल पास नहीं हो रहे। बताया गया है कि जनता महाविद्यालय के दो बिल भेजे गए थे जिसमें एक सहायक प्राध्यापक का एरियर बिल पैसे न मिलने के चलते एक माह तक फाइल को दबाकर रखा गया। बाद में आपत्ति लगाकर वापस कर दिया। उन्होंने स्वयं के अर्जित अवकाश के प्रकरण में भी चक्कर पर चक्कर लगाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने मांग की है कि कॉलेज में चल रहे इस मनमानी के खेल को रोका जाय ।