पदभार सभालते ही अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी की ताबड़ तोड़ कार्यवाही

दीपक तिवारी थाना प्रभारी अमहिया
दीपक तिवारी थाना प्रभारी अमहिया

अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर , नगर पुलिस अधीक्षक सच्चिदानंद प्रसाद के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अमहिया दीपक तिवारी ने स्टाफ के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ कुख्यात तस्कर दीपू जैसवाल को किया गिरफ्तार

घटना का विवरण : – दिनांक 16.09.2022 को थाना प्रभारी अमहिया दीपक तिवारी को मुखबिर की मिली सूचना की एक व्यक्ति मुरलीधर कालोनी में काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने हेतु रखा हुआ है यदि समय रहते कार्यवाही की गयी तो तस्कर एवं मादक पदार्थ गांजा मिल सकते है, जिस पर थाना प्रभारी अमहिया , थाना प्रभारी वि.वि. थाना प्रभारी सिविल लाइन व्दारा टीम बनाकर मुरलीधर कालोनी में शिवप्रसाद खरे के किराये के मकान में दबिश दी गयी

जहाँ से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी अजय कुमार जैसवाल उर्फ दीपू पिता सुदर्शन प्रसाद जैसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी संतोषी मंदिर के पास बस स्टैंड मनगंवा हाल शिवप्रसाद खरे के मकान में किराये का कमरा मुरलीधर कालोनी रीवा

जप्त मशरूका : – मादक पदार्थ गांजा कुल 91 किलो 400 ग्राम कीमती 10,00,000 रूपये ।

महत्वपूर्ण भूमिका : – , थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेन्द्रनाथ शर्मा , थाना प्रभारी वि , वि , विद्यावारिधी तिवारी , थाना प्रभारी अमहिया दीपक तिवारी , सउनि प्रेम शंकर द्विवेदी , सउनि राजेन्द्र द्विवेदी एवं थाना अमहिया का समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *