रीवा के झिरिया नाले से मिट्टी चुराने वाले शहीद, मोबिन, अमन, गुड्डू, गौरव गिरफ्तार
सिविल लाइन थाने के पीछे सरकारी जमीनों पर भू-भाफिया की नजर, मिट्टी लोड कर रही जेसीबी व हाइवा जब्त
रीवा में छेड़खानी करने पर लड़की ने मचाया शोर ,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रीवा। शहर के मध्य में स्थित सरकारी जमीनों पर land secretaries की गिद्ध नजर है। सिविल लाइन थाने से महज 100 मीटर दूर झिरिया नाले में आधी
शहर के मध्य में स्थित सरकारी जमीनों पर land secretaries की गिद्ध नजर है। सिविल लाइन थाने से महज 100 मीटर दूर झिरिया नाले में आधी रात गुपचुप खनन किया जा रहा था। सुबह नाले की भौगोलिक स्थित बदलने के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के जिम्मेदारों को सूचना दी। अवैध खनन की बात सुनकर निगम अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया।
बताया गया है कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने खनन कर रहे पांच लोगों को पकड़ा है। साथ ही हाईवा क्रमांक एमपी 28 एच 1539 और एक बिना नंबर की जेसीबी को घेराबंदी कर जब्त किया है। सिविल लाइन पुलिस ने खनिज अधिनियम की धाराओं का प्रकरण कायम किया है। चर्चा है कि अवैध तरीके से प्लाटिंग का खेल होने वाला था। लेकिन नगर निगम ने बेनकाब कर दिया।
रीवा शहर का यह मार्ग लाडली लक्ष्मी पथ(Ladli Laxmi Path )के नाम से जाना जाएगा, जानिए रूट
ऐसे शुरू हुआ था खनन
जानकारी के अनुसार रविवार की रात दो बाइकों में सवार होकर कुछ युवक झिरिया नाले के पास पहुंचे। वहां आसपास का माहौल देखा। इसके बाद मुख्य मार्ग से लेकर झिरिया नाले का मुआयना किया। फिर कारोबारियों ने मोबाइल फोन में किसी से बात की। इसके बाद जेसीबी और हाइवा मौके पर पहुंचे। तुरंत जेसीबी बिना रूके खनन करते हुए हाइवा में मिट्टी लोड करती रही।
ये आरोपी गिरफ्तार
नगर निगम की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने वाहन मालिक को भी आरोपी बनाया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में राजू उर्फ गुड्डू कोल निवासी चुरहट जिला सीधी, हाइवा चालक शहीद निवासी चोरहटा, हाइवा मालिक मोबिन खान निवासी चोरहटा, अमन गौतम निवासी बांसघाट और गौरव शुक्ला निवासी सांव शामिल