सभी ट्रेनें फुल, सीट चाहिए तो टीटी से मिलें, चलती ट्रेन में मिलेगी सीट
ग्वालियर. त्योहार के चलते वर्तमान में सभी ट्रेनें फुल चल रही है, अगर आप भी रक्षाबंधन पर कहीं सफर कर रहे हैं और आपका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है, तो आप ट्रेन में चल रहे टीटी से सम्पर्क कर सकते हैं, अगर रास्ते में कोई सीट खाली हुई होगी, तो वह आपको इसकी जानकारी दे सकते हैं, ऐसे में आप खाली सीट पर बैठ सकते हैं। और आपको सफर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
ट्रेनों में चलने वाले टीटीइ के हाथों में अब रिजर्वेशन चार्ट नजर नहीं आएंगे। उन्हें टैबलेट दिए जा रहे हैं, जिससे उन पर ऑनलाइन रिजर्वेशन की जानकारी रहेगी। वह ट्रेन में सीट खाली होने पर ऑनलाइन देखकर वेटिंग वाले यात्रियों को सीट उपलब्ध करा सकेंगे। अभी यह व्यवस्था ग्वालियर से चलने वाली चार ट्रेनों में पहले शुरू की जा रही है।
महाकाल मंदिर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रतिबंध के बाद भी नंदी हाल में घुसे
रेलवे बोर्ड व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रहा है। इसके तहत कार्यालयों को कम्प्यूटराइज्ड करने के बाद टीटीइ को भी डिजिटल किया गया है। रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन की बोगियों पर रिजर्वेशन चार्ट लगाने की प्रक्रिया पहले ही खत्म कर दी है।
कब से टीआई हो?थानेदार ने दिया नियम का हवाला तो भड़क गए मध्य प्रदेश के मंत्री; देखें Video
इन ट्रेनों में सुविधा… रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर 30 टीटीइ को टैबलेल दिए गए हैं। टीटीइ को मंडल के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण देकर टैब सौंपे गए। सुविधा भिंड रतलाम इंटरसिटी, ग्वालियर रतलाम इंटरसिटी, ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी और कोटा- इटावा एक्सप्रेस में शुरू हो रही है।