तीन साल बाद नर्मदा एक्सप्रेस जैतहरी और रीवा एक्सप्रेस उमरिया व बीरसिंहपुर स्टेशन में ठहरेगी
बिलासपुर। नर्मदा एक्सप्रेस जैतहरी, उत्कल एक्सप्रेस चंदिया रोड व बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस उमरिया व बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में रुकेगी। सारनाथ एक्सप्रेस के पहिए भी उमरिया स्टेशन में थमेंगे। कोरोना के कारण इन ट्रेनें का ठहराव बंद कर दिया गया है। इसके चलते तीन सालों से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पहले की तरह स्टापेज की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे। इसे लेकर आंदोलन भी हुआ। अब जाकर यात्रियों को राहत मिलेगी।
MP NEWS : लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र 15 मार्च से भरे जायेंगे.दस्तावेज कर ले तैयार
कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया था। इसके कारण शासकीय व निजी संस्थानों के कर्मचारी, छात्र-छात्राओं व अन्य यात्रियों को दिक्कत होती थी। श्रमिक भी ट्रेन के लिए काम करने एक से दूसरे शहर जाते हैं। लेकिन, रेलवे के द्वारा सुविधा में कटौती करने के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतें हो रही थी। यात्रियों की मांग का अब जाकर रेलवे पर असर पड़ा है।
अब इन स्टेशनों की रौनक भी लौटेगी। अभी गिनती की ही ट्रेनें स्र्कती थीं। वे भी लोकल थीं। एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा के लिए इन स्टेशनों के यात्रियों को तरसना पड़ रहा था। हालांकि इन चार स्टेशनों में ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव है। इसके तहत यात्रियों को छह माह तक सुविधा मिलेगी। बाद में अवधि बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि पहले इन स्टेशनों में ट्रेनें स्र्कती थीं।
मध्य प्रदेश की पहली और देश की 11th Vande Bharat Train चलाने की तैयारियां पूरी, यहाँ से चलेगी ट्रैन
छह मार्च से इस समय पर ठहरेंगी ट्रेनें
– 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन में 14:16 बजे पहुंचकर 14.18 बजे रवाना होगी। वापसी में 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा इस स्टेशन में 10:54 बजे पहुंचकर 10:56 बजे रवाना होगी।
– 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश, उत्कल एक्सप्रेस चंदिया रोड स्टेशन 19:50 बजे पहुंचकर 19:52 बजे छूटेगी। वहीं, 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस चंदिया रोड स्टेशन 03:27 बजे पहुंचकर 03:29 बजे रवाना होगी।