
Affair : पति को नींद की गोली देकर, आशिक को बुलाती थी घर
पुलिस के सवालों और सख़्ती के सामने रज़िया ज़्यादा देर तक टिक नहीं सकी. रोते और सुबकते हुए उसने पूरी कहानी बयान कर दी।
अस्ल में, पिछले करीब एक साल से 32 वर्षीय रज़िया के प्रेम संबंध 29 वर्षीय सलीम के साथ बनना शुरू हुए थे. रज़िया और सलीम चूंकि लोनी के खोड़ा मोहल्ले में ही रहते थे इसलिए दोनों के बीच जान पहचान तो थी ही. इशराज पेशे से कारपेंटर था. इशराज काम पर जाता तो उसकी गैरहाज़िरी में सलीम और रज़िया की मुलाकात होती और दोनों जल्द ही एक दूसरे के करीब आ गए
फोर्ब्स में 82% हिस्सेदारी खरीदेंगे 28 साल के अमेरिकी अरबपति रसेल ,छोटी उम्र बड़ी डील
संबंधों में दोनों काफी आगे निकल गए थे. कई महीनों के संबंधों में रोड़ा तब अटका जब एक दिन इशराज को रज़िया और सलीम ऐसी हालत में दिखे, जो इशराज के लिए गैरमामूली थी. इशराज ने दोनों पर कुछ नज़र रखी लेकिन उसे खास पता नहीं चला. इसके बाद रज़िया और सलीम ने मुलाकात का कोई और तरीका निकालने की जुगत की।
अब होने ये लगा कि रज़िया खाने या पानी की चीज़ों में नींद की गोलियां मिलाकर इशराज को खिलाने लगी. ये खाना खाकर इशराज गहरी नींद में सो जाता और तब रज़िया फोन करके सलीम को घर बुलाती. यही चक्कर कुछ वक्त तक चलता रहा लेकिन एक दिन राज़ खुलता ही है, तो खुल गया और दिसंबर 2018 में इशराज के सामने रज़िया और सलीम की सच्चाई सामने आ गई।
इशराज ने सलीम को भी खूब डांटा और हाथ भी उठा दिया. इशराज ने सलीम और रज़िया दोनों को सख़्त धमकी दे दी कि अगर सलीम आइंदा उसके घर आया या रज़िया ने कभी उसे घर बुलाया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. अब सलीम और रज़िया ने कुछ दिनों के इंतज़ार के बाद इशराज नाम की मुसीबत को रास्ते से हटाने का फैसला किया।
रज़िया ने बीते 26 दिसंबर की रात इशराज के खाने में नींद की बहुत सारी गोलियां मिला दीं. जैसे ही इशराज सोया, रज़िया ने सलीम को फोन किया. सलीम के घर पहुंचते ही रज़िया ने उसे अपना दुपट्टा दिया. दोनों ने मिलकर दुपट्टे से इशराज का गला घोंट दिया. इशराज के दम तोड़ते ही दोनों ने इस कत्ल को खुदकुशी का रंग देने के लिए एक रस्सी के सहारे इशराज की लाश को पंखे से टांग दिया. फिर सलीम के जाने के बाद रज़िया घर से निकली.
कुछ देर बाद रज़िया घर लौटी और उसने हंगामा शुरू कर दिया. उसने आस पास के लोगों से कहा कि वह कुछ देर के लिए काम से बाहर गई थी और लौटी तो इशराज की लाश देखी. रज़िया ने ये कहानी भी बनाई कि कुछ दिनों से इशराज का धंधा खराब चल रहा था इसलिए वह परेशान था. लेकिन, रज़िया की ये सारी कहानियां जांच रिपोर्टों ने झूठी साबित कर दीं और उसे सच कबूल करना ही पड़ा.