क्राइम थ्रिलर 7 अप्रैल को रिलीज होगी आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘गुमराह’
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘गुमराह’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। सच्ची घटनाओं पर बेस्ड इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में पहली बार मृणाल और आदित्य साथ नजर आने वाले हैं। दोनों काफी समय पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है।
MP NEWS : दो दिन बाद बदलेगा मौसम ,फिर उतरा पारा रात में बढ़ी ठंड
यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में आदित्य पूरी तरह से अलग अवतार में दिखाई देंगे। वहीं मृणाल एक पुलिस वाले की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म से वर्धन केटकर बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने वन स्टूडियो द्वारा किया गया है। बता दें कि ये तेलुगु फिल्म ‘थंडम’ की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन मागीज थिरुमेनी ने किया था। ‘थंडम’ में अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट. और विद्या प्रदीप मुख्य भूमिका में नजर आए थे।