IMG-20240404-WA0031

नीलम मिश्रा की नामांकन रैली में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह भंवर , प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अजय सिंह राहुल भैया , अरुण यादव ही रहे मौजूद भी रहे मौजूद

 

रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में आयोजित नामांकन रैली में खासी भीड़ उमड़ी। पूरे जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थक आम जनमानस एवं पार्टी के पदाधिकारी नामांकन रैली में शामिल हुए। रैली की भीड़ और कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह अपनी एक अलग ही कहानी बयां कर रहा था।

नामांकन रैली के पूर्व वृंदावन गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया था , जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव , पूर्व नेता प्रतिपक्ष, देश के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा जैसे सीनियर नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

इस दौरान प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह भंवर ने भाजपा के 400 पार किनारे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसा हो गया तो वह अपने आप को जीवन भर के लिए प्रधानमंत्री घोषित करना चाहते हैं। अगर 400 पार का नारा पूरा हो गया तो प्रजातंत्र ही खतरे में पड़ जाएगा, क्योंकि उसके बाद यह मनचाहे फैसला लेंगे।

 

 

भारतीय जनता पार्टी को ही आड़े हाथों लेते हुए श्री भंवर ने कहा कि यह पार्टी ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी कम कर रही है इन्हें उखाड़ कर फेंक दो। इन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान कहां किया संविधान खतरे में है इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि वह स्थिति न आने पाए। रीवा के लोग बुद्धिजीवी हैं, सोचते हैं और समझते भी हैं इसलिए मैं आशा करता हूं कि रीवा की लोकसभा सीट से नीलम अभय मिश्रा की जीत होगी।

 

स्थानीय स्तर पर चर्चा करते हुए श्री भंवर ने कहा कि रीवा आने पर स्थानीय नेताओं के बारे में जब जानकारी ली तो बताया गया कि यहां के विधायक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं लेकिन जिसने यह जानकारी दी उसने यह भी बताया कि वह भू माफिया भी हैं। इससे रीवा की साख और भाजपा नेताओं की पहचान कैसे होती है, समझा जा सकता है। मध्य प्रदेश में घोटाला ही घोटाला है विश्व का सबसे बड़ा घोटाला यहीं पर हुआ। युवाओं के साथ छल हुआ।

 

 

उक्त अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पर्ची के मुख्यमंत्री हैं। भाजपा आज क्या कर रही है आप सब देख रहे हैं। आने वाले 26 अप्रैल को जब मतदान होगा तो काफी सोच समझकर आपको अपने मत का प्रयोग करना है क्योंकि इस बार की लड़ाई भारत को बचाने की है संविधान को बचाने की है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने रीवा की जनता से आह्वान किया है कि देश का संविधान बचाने, घोटाले बाजो से बचने और झूठवादे करने वालों से बचने के लिए अब जरूरी हो गया है कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जाए। इन्होंने रीवा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं जनता से अपील की है कि वह खुद मैदान में आए और जीत को सुनिश्चित करवाए।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने इस अवसर पर कहा कि विंध्य की राजनीति की शुरुआत रीवा से होती है और इस बार एक नई राजनीति की शुरुआत होने जा रही है। कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा को टिकट देकर जो निर्णय लिया है वह सर्वोत्कृष्ट था, उसी का परिणाम है कि उन को पर्चा भरवाने इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। इन्होंने कहां की आज देश का संविधान ही खतरे में पड़ गया है और हमारी सब की जिम्मेदारी बनती है कि उसकी रक्षा के लिए हम कांग्रेस की प्रत्याशी को संसद में भेजें।

राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने रीवा से अपने भावनात्मक संबंधों को बयां करने के बीच कहा कि वर्तमान में राजनीतिक माहौल ऐसा बन गया है जब काफी कुछ सोचना पड़ रहा है। वहां मौजूद भारी भीड़ को देखकर इन्होंने कहा कि यह भी रही काफी कुछ स्पष्ट कर चुकी है, यहां पर परिवर्तन होना पक्का दिखाई दे रहा है। लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं को गंभीरता के साथ जुटना होगा ताकि परिणाम हमारे पक्ष में आए। इस बीच पूर्व विधायक एक एवं लोकसभा प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना नहीं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि है भारत में दूसरी आजादी की लड़ाई शुरू हो चुकी है इस पर आप सबको साथ देना है।

इस दौरान रीवा लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों को मार्गदर्शन देने के लिए पहुंचने पर आभार जताया तथा कहा कि कहा कि कांग्रेस ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसे मैं हमेशा कायम रखूंगी। इन्होंने कहा कि वर्तमान में रीवा लोकसभा क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है, हर जगह लोगों की यही शिकायत है कि उनके क्षेत्र में कहीं कोई विकास नहीं हुआ जबकि कागजों में विकास की बातें की जाती है। उन्होंने मंच में बैठे नेताओं के सामने बताया कि जब वह गांव में जाती है तो लोग अपने गांव की दुर्दशा के बारे में अवगत कराते हैं। बेरोजगार सरकार के नाम पर रो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दूर दूर से आए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी जताया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस का एक-एक पदाधिकारी और एक-एक कार्यकर्ता इस बार यह संकल्प ले रहा है कि वह किसी कीमत पर रीवा लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए की जान लगा देगा और रीवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी।

उक्त अवसर पर रीवा लोकसभा प्रभारी और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी क्रमशः कपिध्वज सिंह, राम गरीब बनवासी, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, विद्यावती पटेल, बबिता साकेत, गुरमीत सिंह मंगू, जिला कांग्रेस का कार्य अध्यक्ष कुंवर सिंह, गिरीश सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस की कविता पांडे समेत सभी प्रकोष्ठों के संयोजक पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की आधार सैकड़ा महिलाओं ने आज भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। इसी प्रकार सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।

 

विरोधी भी चौंक गए भीड़ देखकर

कांग्रेस की नामांकन रैली की आज दिनभर जगह-जगह चर्चा रही। लोगों को यह अनुमान नहीं था कि इतनी भीड़ आ सकती है। लेकिन रीवा जिले के कांग्रेस नेताओं की एक जुटता यहां पर देखने को मिली और सभी विधानसभा क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आए और सामान्य तौर पर लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि लगभग 20000 से ज्यादा लोगों ने नामांकन रैली में अपनी सहभागिता दिखाई तथा यह भी एहसास कर दिया है कि इस बार का मुकाबला सामान्य नहीं होगा।

मार्तंड स्कूल से लेकर कोर्ट परिसर तक तथा कॉलेज चौराहे तक पूरी तरह से चारों ओर भी रही भीड़ नजर आ चारों ओर केवल कांग्रेस का झंडा ही लहरा रहा था, खास बात यह थी कि जहां सुबह 10:00 बजे का समय दिया गया था वहीं दूर दराज के लोग 12: 00बजे के बाद तक पहुंचाते रहे। वृंदावन मैरिज गार्डन के सामने उत्साहित युवाओं ने जमकर पटाखे भी फोड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *