generic-drugs

मेडिकल स्टोर में मिला नशीली दवाओं का अवैध स्टाक संचालक गिरफ्तार

रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र में संचालित एक दवा दुकान से नशे के लिए दवाओं की बिक्री किये जाने की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाओं का अवैध स्टाक मिला है जिस पर दुकान संचालक पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। इस कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।




मनगवां थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल ने बताया कि टीम द्वारा मनगवां बाजार में स्थित दीवांशु मेडिकल स्टोर में दबिश दिये जाने के उपरांत 4032 कैप्सूल और 750 नशीली टेबलेट मिली है। जिसकी कीमत 38 हजार 844 रुपये है।





इस मामले में आरोपी पंचराज पटेल 40 वर्ष निवासी रौरा थाना बैकुंठपुर के विरुद्ध धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का कायम किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, सहायक उप निरीक्षक नारायण पाण्डेय, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक प्रमोद कुमार बारस्कर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *