युवती को घसीटने वाली कार की जांच करेगी 5 सदस्यीय एफएसएल टीम
दिल्ली के कंझावला मामला को लेकर जनता में आक्रोश फैल गया है। इधर दिल्ली पुलिस कंझावला मामले के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अपने सुबूत को मजबूत कर रही है। दिल्ली पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से युवती का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का अनुरोध किया है। साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मामले में साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कहा गया है। तो अब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम सुल्तानपुरी में उस जगह की जांच करेगी, जहां 20 वर्षीय युवती का शव मिला था और उस कार की भी जांच करेगी, जिसने उसे कई किलोमीटर घसीटा था।
फोरेंसिक विशेषज्ञों एकत्र करेंगे साक्ष्य
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के दृश्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है।
पांच आरोपी गिरफ्तार
शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात स्कूटी का एक्सीडेंट हो जाने से युवती की मौत हो गई और उसके कपड़े कार के पहिए में फंस गए, जिसके चलते उसे कुछ किलोमीटर तक घसीटा गया। बाद में उसका नग्न शव पुलिस को मिला। पुलिस ने कहा कि, उन्होंने कार में सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है।
परिवार वालों को इस घटना में साजिश का शक
दिल्ली में युवती की दर्दनाक मौत के बाद परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने सोमवार को सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इवेंट प्लानर का काम करने वाली युवती के परिवार वालों को इस घटना में साजिश का शक है।