48वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह 17 से 19 मार्च तक मैहर में
3 दिवसीय संगीत संध्या प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से शुरू होगी
सतना : मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात्रि 8 बजे से नगर पालिका मैहर के बस स्टैंड ग्राउंड में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
MP News: छठी के छात्र को शिक्षक ने बेल्ट से पीटा, अस्पताल में भर्ती
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में देश-विदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। आयोजन समिति की विगत दिवस संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया है कि 26 जनवरी 2023 और आनंद उत्सव 2023 में अपनी प्रस्तुति दे चुके शासकीय संगीत महाविद्यालय मैहर के नियमित छात्र-छात्राओं में से तीन दिवसीय समारोह में किसी एक दिन की प्रस्तुति के लिये नामांकित किया जायेगा।
REWA HISTORY : रीवा (REWA)का इतिहास (History) जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है !
इसके पश्चात संभाग स्तरीय 2 कलाकार स्थानीय गायन एवं तंत्र वादन को समारोह में प्रस्तुति देने के लिये चयन किया जायेगा। प्रतिदिन एक-एक स्थानीय कलाकार को प्रस्तुति के लिये 15 से 20 मिनट का समय दिया जायेगा। ऐसे स्थानीय कलाकार जो समारोह में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी के दिशा-निर्देशों के अनुसार 3 वर्ष तक प्रस्तुति दे चुके हैं,
वे स्थानीय कलाकार पात्र नहीं होंगे। स्थानीय कलाकारों के आवेदन 4 से 7 मार्च तक प्राचार्य संगीत महाविद्यालय मैहर द्वारा प्राप्त कर परीक्षण उपरांत उस्ताद अलाउद्दीन खां कला अकादमी भोपाल की ओर प्रस्तुत किये जायेंगे।