अवैध नशे के खिलाफ अभियान:रीवा में 430 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, 4 फरार, UP पासिंग कार बरामद

रीवा जिले के नईगढ़ी पुलिस ने घेराबंदी कर बहुती तिराहे के पास से एक कार पकड़ी है। कार की तलाशी में पुलिस को 430 शीशी नशीली कप सिरप मिली है। वहीं यूपी पासिंग कार से दो तस्कर गिरफ्तार हुए है। जबकि चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए है। फिलहाल नईगढ़ी पुलिस ने 6 तस्करों को आरोपी बनाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।




नईगढ़ी पुलिस ने घेराबंदी कर बहुती तिराहे के पास कार पकड़ी

रीवा जिले के नईगढ़ी पुलिस ने घेराबंदी कर बहुती तिराहे के पास से एक कार पकड़ी है। कार की तलाशी में पुलिस को 430 शीशी नशीली कप सिरप मिली है। वहीं यूपी पासिंग कार से दो तस्कर गिरफ्तार हुए है। जबकि चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए है। फिलहाल नईगढ़ी पुलिस ने 6 तस्करों को आरोपी बनाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।




ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर की रात एक मुखबिर ने नईगढ़ी पुलिस को नशे के तस्करों के संबंध में सूचना दी। दावा किया कि कुछ ही मिनटों बाद बहुती तिराहा से कार क्रमांक यूपी 65 एफटी 6981 गुजरने वाली है। ऐसे में थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घेराबंदी कर दी। जैसे ही कार क्रमांक यूपी 65 एफटी 6981 आई। वैसे ही पुलिस के जवानों ने शाहपुर से नईगढ़ी तरफ आ रही कार को घेर कर पकड़ लिया। इसी बीच चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।




इन दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

कार में सवार दो तस्करों ने अपना नाम अनिल कुमार केशरी पुत्र किशोरी लाल केशरी 42 वर्ष निवासी शुकुलपुरा छित्तुपुरा खुजवा थाना भेलुपुर जिला वाराणसी उप्र और अरुण मिश्रा उर्फ रिंकू मिश्रा पुत्र रामनिहोर मिश्रा 35 वर्ष निवासी पहाडी थाना शाहपुर बताया है।




दोनों बदमाशों की निशानदेही पर 430 शीशी नशीली कफ सिरफ जब्त कर कार को थाने ले जाया गया है। दो दिन तक 4 फरार आरोपियों की पुलिस ने तलाश की। जब नहीं मिले तो दोनों तस्करों के बयान पर आईपीसी की धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट कर कार्यावाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *