Screenshot_20221105-080403_Faceb

40 हजार लोगों को सरकारी नौकरी और 3 लाख को मिलेगा लोन

भोपाल. प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने और युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, इससे लाखों लोग उद्योग धंधे से जुड़ आत्मनिर्भर भी बनेंगे, वहीं हजारों लोगों को नौकरी भी मिलेगी,




ये सौगात देने के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद सौगात देने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में करीब 40 हजार लोगों को सरकारी नौकरी की सौगात मिलेगी।




3 लाख लोगों को मिलेगा लोन मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में स्थित पीथमपुर में रोजगार दिवस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 3 लाख लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं के तहत लोन मिलेगा, अच्छी बात ये ही कि लोन भी स्वरोजगार करने वाले युवाओं को पूरा नहीं चुकाना पड़ेगा, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें इस पर सब्सिडी भी मिलेगी।





1 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार सीएम शिवराज सिंह चौहान के अनुसार मध्यप्रदेश में निवेश के लिए लगाए जा रहे उद्योग धंधों के कारण रोजगार के अवसर भी बढ़ें हैं, कारखानों में रोजगार मिलने से बेरोजगारी भी दूर हो रही है, इसी के तहत देवास जिले में 4 नवंबर को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब एक हजार लोगों को हाथों हाथ नौकरी दी जाएगी।





हर माह मनाया जा रहा रोजगार दिवस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा सरकार हर माह में एक दिन रोजगार कार्यक्रम का आयोजन करती है, आज रोजगार दिवस है। रोजगार के लिए हम सभी प्रयत्न कर रहे हैं। नवंबर में लगभग 40 हजार शासकीय नौकरियों के विज्ञापन निकले जा रहे हैं। सालभर में एक लाख लोगों को शासकीय नौकरी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *