लबालब हुए खेत, धान का रोपा लगाने जुटे किसान
रीवा : पिछले चार पांच दिनों से हो रही बारिश से खेत पानी से लबालब हो चुके हैं। जिससे बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसान अब धान का रोपा लगाने में जुट गये -हैं। धान की बोनी अभी 54 प्रतिशत रकबे में हुई है। लेकिन जिस तरह अभी हाल में पानी गिरा है। उससे माना जा रहा है कि एक सप्ताह में धान की बोनी लक्ष्य के अनुरूप हो जायेगी। पिछले चार-पांच दिनों में देखें तो शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा बारिश हुई है।
Rewa Ti Goli kand:सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा का मिनर्वा हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन
रीवा जिले में इस बार 2 लाख 72 हजार 670 हेक्टेयर में धान की बोनी का लक्ष्य लिया गया है। जिसके विरूद्ध अभी तक 1 लाख 47 हजार 350 हेक्टेयर में धान की बोनी हो चुकी है। इसके अलावा खरीफ सीजन की अन्य फसलों की बोनी या तो पूरी हो चुकी है या फिर बोनी का समय निकल चुका है।
MP News: ग्राम पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान, 6 से 13 हजार रुपये का होगा लाभ- शिवराज सिंह चौहान
गौरतलब है कि इस बार बारिश देर से शुरू हुई। जिससे किसानों को धान का रोपा लगाने के लिये पानी नहीं मिला। अब बारिश हो चुकी है। जिससे किसान धान का रोपा लगाने में जुट गये हैं। बताया गया है कि रीवा जिले में इस बार 3 लाख 58 हजार 730 हेक्टेयर में खरीफ की बोनी का लक्ष्य लिया गया था।
REWA RAILWAY NEWS : रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से
जिसके विरूद्ध 2 लाख 28 हजार 930 हेक्टेयर में खरीफ की बोनी हो ‘ चुकी है। जो लक्ष्य का 64 प्रतिशत है। पिछले वर्ष जिले में 3 लाख 24 हजार 120 हेक्टेयर में खरीफ की बोनी हुई थी। इस बार खरीफ का रकबा लगभग 34 हजार हेक्टेयर में बढ़ाया गया है।