किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा के द्वारा लकड़ी का हल भेट कर बिलकिसगंज विद्युत मण्डल के ईई को सौपा ज्ञापन
एक अस्थाई लाईनमेन के भरोसे बरखेड़ी सब स्टेशन के लगभग 25 गाँव निर्भर कैसे संभालेगी विद्युत व्यवस्था-एम.एस.मेवाड़ा
सीहोर। सीहोर जिले के चंदेरी गांव के किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्रामीण किसानों ने विद्युत मंडल कार्यालय बिलकिसगंज पहुंचकर विद्युत मंडल के ई.ई. राम पाली को लकड़ी का हल सौंपकर ज्ञापन सौंप।
जिसमें मांग की गई कि ग्राम बरखेड़ी सब स्टेशन पर कर्मचारी बढ़ाने और पिकअप गाड़ी लगाने की मांग की गई है।
बरखेड़ी सब स्टेशन में लगभग 25 गांव लगते हैं, इसके बावजूद भी ग्राम चन्देरी, पिपलियामीरा, बिजलोन, तकीपुर, शेपुर, शिकारपुर, धबोटी, धामनखेड़ा, टिटोड़ा हिरापुर, बडऩगर, बमूलिया, आलमपुरा सहित दर्जनों ग्राम आंधी तुफान में बिजली फाल्ट होने से रात-रात भर अंधकार में जी रहे हैं।
ग्रामीण किसान अंधकार पड़ा हुआ है, बिजली के अभाव में भीषण गर्मी में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। विद्युत लाइट नहीं मिलने से तमाम तरह की गंभीर बीमारियां मच्छर मलेरिया डेंगू जैसी कई तरह की बीमारियां फैल रही है।
ग्रामीण जनता महिला बच्चों को जीना हराम हो गया है। जिसको लेकर विगत दिनों विद्युत मंडल अधीक्षक यांत्रिक कार्यालय पहुंचकर के भी ज्ञापन दिया गया एवं विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचकर के मांग की गई है कि यदि शीघ्र बरखेड़ी सब स्टेशन जिस पर मात्र ठेकेदार का अस्थाई लाईन मेन कर्मचारी ही लगा हुआ है
यहाँ पर कम से कम 4 स्थाई लाईमेन कर्मचारी लगाये जावे एवं पिकअप वाहन लगाया जावे ताकि विद्युत लाइट का कार्य सुचारू हो सके यदि समय रहते बरखेड़ी विद्युत सब स्टेशन पर उक्त व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीण किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
किसानों ने लकड़ी का हल भेट कर विद्युत मंडल अधिकारी से की मांग की एवं विद्युत कर्मचारी बढ़ाने एवं विद्युत लाइट बिजली समस्या हल करने का ज्ञापन किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा ग्राम चंदेरी जिला सीहोर के नेतृत्व में सौंपा गया।