निलंबित जेल अधीक्षक समेत तीन गिरफ्तार
सतना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट की रगौली जिला जेल में माफिया मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari)के बेटे और बर्खास्त विधायक अब्बास अंसारी (abbas ansari) से उसकी पत्नी निखत बानो को गैर कानूनी तरीके से मुलाकात कराने के आरोप में निलंबित किए गए जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार और वार्डर जगमोहन को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लखनऊ भेज दिया, जहां उन्हें भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश किया गया।
satna : रेल लाइन भू-अर्जन मामले में अब रेलवे किसी को नहीं देगा नौकरी
गिरफ्तारी से पहले तीनों से कड़ी पूछताछ की गई। इससे पहले अब्बास की पत्नी निखत बानो, ड्राइवर नियाज, निलंबित डिप्टी जेलर चंद्रकला, सपा के जिला महासचिव फराज खान और जेल कैंटीन संचालक नवनीत सचान को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से निखत बानो और नियाज फिलहाल रगौली जेल में बंद हैं, जबकि फराज, नवनीत व चंद्रकला को लखनऊ जेल में रखा गया है।