कद्दावर नेता श्रीनिवास तिवारी के परिवार के साथ रची जा रही साजिश: पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल शहीद मिस्त्री
अब कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष के बयान से चढ़ा सियासी पारा। कहा जब कद्दावर नेता श्रीनिवास तिवारी के परिवार के साथ साजिश रची जा रही है तो आम कार्यकर्त्ता की क्या हैसियत? कांग्रेस में ब्राम्हण व अल्पसंख्यक है उपेक्षित
रीवा : कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल शहीद मिस्त्री ने कहा कि भाजपा के तमाम विरोधों के वावजूद कांग्रेस की सत्ता में वापसी संभव नहीं है। इसका प्रमुख कारण भयंकर गुटबाजी है।
MP Election 2023: कौन हैं मोनिका बट्टी, जिन्हें BJP ने अमरवाड़ा सीट से बनाया प्रत्याशी
जितने भी नेता हैं पार्टी हित को दरकिनार कर अलग राग अलापते रहते हैं। दल की मजबूती से उनका कोई सरोकार नहीं रहता और कांग्रेस के बड़े नेता गुटबाजी को हवा देते हैं। निर्वाचित जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत स्वार्थ में लिप्त रहते हैं। शहीद मिस्त्री ने कहा कि इन्हीं सब कारणों से मैंने कांग्रेस छोड़ी थी। आज के हालात देखकर लगता है कि मेरा निर्णय ठीक था।
जब श्रीनिवास तिवारी जैसे कद्दावर नेता के परिवार के खिलाफ साजिश रची जा रही है तो आम कार्यकर्ता की क्या हैसियत होगी। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के साथ ही भगदड़ मच जाएगी और रीवा सहित विन्ध्य में कांग्रेस पिछले विधानसभा परिणाम को दोहराएगी।
शहीद मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस में दुबारा शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। यहां ब्राह्मणव अल्पसंख्यकों की जमकर उपेक्षा हो रही है। इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने आगामी चुनाव में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि समाज व बुद्धिजीवियों से बात चल रही है । जल्द ही खुलासा करूंगा, जो भी निर्णय होगा रिमही जनता के हित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।