4 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

MP News: रतलाम में पूर्व मंत्री के भतीजे की ज्वेलरी शॉप पर पांच करोड़ की चोरी

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 4 अपराधियों को एक वर्ष की कालावधि के लिये जिला बदर एवं एक आदतन अपराधी के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं।

MP Election 2023: कौन हैं मोनिका बट्टी, जिन्हें BJP ने अमरवाड़ा सीट से बनाया प्रत्याशी

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत बजरहा टोला निवासी जितेन्द्र वंशकार पिता स्व. गैवी वंशकार उम्र 28 वर्ष, अरुण वंशकार पिता स्व. रामदास वंशकार उम्र 24 वर्ष, मुख्त्यारगंज निवासी यशेंद्र सिंह उर्फ मोंटी पिता ज्ञानेंद्र सिंह, राजेन्द्र नगर सतना निवासी विष्णू उर्फ किल्ली जायसवाल पिता स्व. मिट्ठूलाल जायसवाल उम्र 36 वर्ष को एक वर्ष की अवधि के लिये जिले की सीमा और जिले से लगने वाले चतुर्दिक जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया है।

Rewa Vidhan Sabha Seat: BJP का गढ़ मानी जाती है रीवा सीट ,क्या 20 साल का सूखा खत्म कर पाएगी कांग्रेस?

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कोलगंवा थाना अंतर्गत ग्राम कृपालपुर निवासी अजय बहेलिया उर्फ योगेन्द्र उर्फ चुन्नू पिता राजाराम बहेलिया उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध थाना प्रभारी कोलगवां सतना को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *