ratlam news

MP News: रतलाम में पूर्व मंत्री के भतीजे की ज्वेलरी शॉप पर पांच करोड़ की चोरी, DVR-CCTV कैमरे खोल ले गए चोर

रतलाम जिले के जावरा नगर में ज्वेलरी शॉप से चोर पांच किलोग्राम सोने और चार क्विंटल चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोरी किए गए जेवरात की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।

रतलाम के जावरा नगर में ज्वेलरी शॉप से चोर पांच किलोग्राम सोने और चार क्विंटल चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक चोर उखाड़ ले गए। सुबह लोगों को रास्ते में छोटी-छोटी ज्वेलरी बिखरी हुई मिलीं तो घटना का पता चला। शॉप घंटाघर पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर बजाजखाना में है। यह शॉप पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की है।

MP Politics: मध्य प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार!

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर दुकान के पीछे कमलीपुरा के रास्ते से कोठारी ज्वेलर्स शॉप में दाखिल हुए। यहां मकान का निर्माण चल रहा है। चोर दुकान की छत पर चढ़े और अंदर उतर गए। सब्बल से दुकान के दरवाजे का ताला तोड़ा। दो घंटे में पूरी ज्वेलरी समेट कर फरार हो गए। सुबह दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, एसपी राहुल लोढा, जावरा सीएसपी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। रतलाम से पहुंचे डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल की छानबीन की है।

MP NEWS- धार में घनघोर बारिश से लैंडस्लाइडिंग, पहाड़ टूट कर गिरा, रीवा सहित 17 जिलों में बारिश का कहर

25 लाख खर्च कर बाजार में लगाए थे सीसीटीवी कैमरे
वारदात ने पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं। अभी कुछ महीने पहले ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने दर्जनों जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और इन सीसीटीवी कैमरों के लिए करीब 25 लाख रुपये व्यापारियों ने इकट्ठा करके दिए थे। खुद प्रकाश कोठारी ने कैमरे लगवाने के लिए रुपए जमा किए थे। वे व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *