एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई रीवा की बेटी की कार्डियक अटैक से मौत

छोटी बहन ने पार्थिव शरीर चीन से भारत लाने ट्वीटर पर मांग

एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई रीवा शहर की बेटी साक्षी सिंह उम्र 22 वर्ष पिता शैलेश सिंह निवासी अरूण नगर की कार्डियक अटैक से शुक्रवार को मौत हो गई। साक्षी के साथ उसकी छोटी बहन तनुश्री भी एमबीबीएस की पढ़ाई चीन में कर रही है। बहन की मौत के बाद तनुश्री ने टिव्टर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्रालय से मदद मांगी कि हम चीन में बहन के साथ अकेले हैं। मेरी बहन की कार्डियक अटैक से मौत हो गई है। बहन का पार्थिव शरीर हम भारत लाना चाहते हैं।

Rewa News: सचिव विवेकानंद पाण्डेय ने फर्जी जीआरएस आईडी बनाकर किया लाखों का घोटाला, सीईओ मौन

टिव्टर पर मदद मांगे जाने के बाद रीवा विधायक एवं पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा। बताया गया है कि इस पत्र के बाद भारतीय राजदूत कार्यालय ग्वानझाडं में तनुश्री को बुलाया है। समझा जा रहा है कि साक्षी का पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Rewa Central Jail: रीवा जेल के 74 कैदियों की दिमागी हालत खराब

मृतका साक्षी सिंह के पिता शैलेश सिंह ने बताया कि बड़ी बेटी को वर्ष 2018 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए चीन के लझोशहर सिचुआन भेजा था। एमबीबीएस की पढ़ाई उसकी आखिरी चल रही थी लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि दो माह पहले ही बेटी यहां से गई थी। उसके साथ छोटी बेटी तनुश्री भी थी लेकिन वह उससे दूर रहती है। शैलेश ने बताया कि कोरोनाकाल में बेटी यहीं पर थी। दो महीने पहले ही यहां से गई है। सोचा भी नहीं था कि इस तरह की घटना होगी। पिता ने बताया कि हमारा पूरा परिवार यह चाहता है कि बेटी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव त्योंथर तहसील छोटी बेटी तनुश्री ने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बहन के पार्थिव शरीर को अपने देश लाने के लिए टिव्टर पर मदद मांगी। उन्होंने बताया कि पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

MP NEWS : जमीन पर जंग, समझौता, धोखा, बदला! मुरैना में बिछ गईं 6 लाशें, चारो तरफ दिखा खून ही खून

दो माह पहले गई थी साक्षी ,मृतका साक्षी सिंह के कुठिला गांव में हो। इसीलिए हमारी पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र

पूर्वमंत्री ने इस तरह लिखा पत्र

पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की बेटी कुमारी साक्षी सिंह पिता शैलेश सिंह निवासी अरूण नगर मध्यप्रदेश इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल साउथ बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी आरडी एक्सलिंग लॉगमतन लुझोशहर सिचुआन पीआर चाइना में रह रही थी जिसकी असमयिक मृत्यु 5 मई क्या आपका बच्चा कमजोर है ? 2023 को हो गई। परिजन अंतिम संस्कार पैतृक गांव निवास रीवा मध्यप्रदेश में करना चाहते हैं। इस हेतु होने वाले व्यय का वहन हमारी सरकार करेगी। इस आश्वासन के साथ आवश्यक प्रशासनिक सहयोग यथाशीघ्र प्रदान करने हेतु विदेश मंत्रालय भारत सरकार से करने का कष्ट करें। ताकि कम से कम समय से पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *