Rewa News: सचिव विवेकानंद पाण्डेय ने फर्जी जीआरएस आईडी बनाकर किया लाखों का घोटाला

फर्जी जीआरएस आईडी बनाकर संबल योजना में लाखों रुपए का किया घोटाला रीवा जिले के जनपद पंचायत जवा अंतर्गत अंतर्गत ग्राम पंचायत भनिगवा  के सचिव द्वारा लाखों रुपए का भ्रष्टाचार संबल योजना अंतर्गत किया गया है.

मध्य प्रदेश सरकार की संबल योजना जो गरीब असहाय लोगों के लिए सहारा बनी उसी संबल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भनिगवां     सचिव द्वारा लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर अपनी तिजोरी भर रहा है वहीं जिला पंचायत CEO को संज्ञान में होते हुए भी अभी तक इस सचिव के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Rewa Crime News: हनुमाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आपको बता दें कि जिला पंचायत सीईओ ने 2 माह पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी किया था उसके बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

दरअसल मामला यह है कि पंचायत सचिव द्वारा सत्यम तिवारी नामक फर्जी जीआरएस आईडी बनाकर लाखों रुपए का गबन किया गया जिसको फर्जी जीआरएस बनाया गया है उक्त व्यक्ति उसी ग्राम पंचायत का निवासी है जिसका नाम सत्यम तिवारी पिता बलवीर  प्रसाद तिवारी है।
आपको जानकर हैरानी होगी तत्कालीन जीआरएस का करीब 8 माह पूर्व देहांत हो चुका है उसके बावजूद सचिव के द्वारा लाखों का यह खेल फर्जी तरीके से खेला जा रहा है ।

Rewa Super Specialty Hospital का होगा 24 करोड़ रूपये से कायाकल्प , बनेगी एक और बिल्डिंग

अब देखना यह है कि जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस जारी दिनांक 24 मार्च 2023 जिसमें पंचायत सचिव को आदेशित किया गया कि दिनांक 31 मार्च 2023 को स्पष्टीकरण का जवाब सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर अपना  जवाब प्रस्तुत करें  समाधान कारक न होने व समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में यह समझा जायेगा कि आपको अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है नियमानुसार एक पक्षी कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदाई होंगे।

परंतु आज दिनांक तक इस मामले में पंचायत सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता जाहिर होती है। ऐसे में शासन के मंशा अनुरूप कार्य नही होना धरातल में इस तरह के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी की वजह से पात्र  लोगों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *