चोरी की इस घटना के बाद प्रधान आरक्षक सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला
समान थाने के नेहरु नगर में हुई घटना, आरोपियों का नहीं लगा सुराग
रीवा। घर के सामने खड़ी कार को बदमाशों ने तड़के पार कर सनसनी फैला दी। पीडि़त की नींद खुल गई थी जिन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन तब तक वे मौके से फरार हो चुके थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घर के सामने रिटायर्ड आर्मीमैन ने खड़ी की थी कार
समान थाने के नेहरु नगर निवासी रिटायर्ड आर्मीमैन उमाशंकर तिवारी ने प्रतिदिन की तरह अपनी कार को मंगलवार की रात घर के सामने खड़ी की थी। रात में वे खाना खाकर अंदर सो गए। तड़के करीब पौने चार बजे उनकी नींद खुली तो बाहर गाड़ी खड़ी हुई थी। करीब चार बजे बदमाशों ने उक्त वाहन को ले जाने का प्रयास किया।
उसमें बैक हार्न लगा हुआ था जिसकी आवाज से वे बाहर निकले तो उनकी कार को कुछ बदमाश ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने दौड़कर उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन वे वाहन से निकल गए। बाइक से काफी दूर तक उन्होंने पीछा किया लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया।
पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
उन्होंने सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने तत्काल सभी थानों को जानकारी भिजवाकर नाकाबंदी करवाई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर निकल चुके थे। घटना में उसी गिरोह का हांथ होने की आशंका जताई जा रही है जो सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इससे पूर्व समान थाने के द्वारिका नगर व नेहरु नगर से फोरव्हीलर वाहन चोरी हो चुके है। पुलिस अब इन बदमाशों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। जल्द उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधान आरक्षक की लापरवाही आई सामने, एएसपी ने किया निलंबित
इस मामले में प्रधान आरक्षक की लापरवाही सामने आई है। समान थाने के प्रधान आरक्षक श्रीकांत तिवारी की रात में नेहरु नगर बीट में ड्यूटी लगाई गई थी जिनकी लापरवाही सामने आई है। उनको रात में संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ करनी थी लेकिन उनकी ड्यूटी के बाद भी बदमाश कार लेकर चंपत हो गए। इस मामले में एएसपी ने उनको निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच किया है।