प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किश्त के भुगतान हेतु कार्यवाही 15 जनवरी तक पूर्ण करने राज्य शासन ने दिये निर्देश
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किश्त के भुगतान हेतु आधार/बैंक खाता लिंकिंग, ई-केवायसी एवं लैंड लिंक की कार्यवाही 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किये गये हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छूटे हुये पात्र हितग्राहियों को योजना में सम्मिलित करने के लिये 15 जनवरी 2024 तक ग्रामीण स्तरीय विशेष अभियान (सेचूरेशन ड्राइव) चलाये जाने के निर्देश भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गये है।
सेचूरेशन ड्राइव हेतु भारत सरकार द्वारा तैयार की गई मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) की प्रति शासन द्वारा भेजी गई है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र किसान की भूमि का ब्यौरा, आधार नम्बर से लिंक्ड डी.बी.टी. हेतु एनेबल बैंक खाता तथा ई-केवाईसी अनिवार्य है, 15 जनवरी 2024 तक परिचालित विशेष अभियान में विषय से संबंधित अनिवार्य कार्यवाहियां सुनश्चित की जायें तथा ऐसे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया जाना अपेक्षित है
जिनका कि पंजीकरण पी.एम. किसान योजना के तहत अभी तक नहीं किया जा सका है। अभियान के दौरान 23 दिसम्बर (किसान दिवस) अथवा 25 दिसम्बर 2023 (सुशासन दिवस) को प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा आयोजित की जायें तथा आयोजित ग्राम सभा में पी.एम. किसान हितग्राही सूची का वाचन करते हुये, छूटे हुये पात्र हितग्राही को चिन्हित कर, उसकी जानकारी पी.एम. किसान पोर्टल पर नियत प्रक्रिया अनुसार अद्यतन करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये कार्यवाहिंया सुनिश्चित की जाये।