Screenshot_20221123-091240_Faceb

हाथ में लेते ही 500-500 रूपए के नोटों का रंग हो गया गुलाबी, ठंड में छूटा पटवारी का पसीना

 

कटनी. मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं कोई न कोई रिश्वतखोर अधिकारी रंगेहाथों रिश्वत लेते प्रदेश में पकड़ा रहा है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का खेल खत्म होता नहीं दिख रहा है।




ताजा मामला कटनी का है

जहां एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने एक किसान से जमीन की ऋण पुस्तिका में नाम चढ़ाने के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त टीम से की थी और उसी पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगेहाथों पकड़ा है।




8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया कटनी जिले के मुड़वारा-2 के पटवारी रामनाथ बुनकर को मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। पटवारी रामनाथ बुनकर ने एक किसान से ऋण पुस्तिका में नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।





फरियादी किसान आनंद गौतम निवासी हरदुआ स्टेशन, तहसील मुड़वारा की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फरियादी किसान आनंद गौतम ने बताया कि 22 अगस्त 2022 को मां के निधन के बाद उसने ऋण पुस्तिका में उसका व उसके भाई का नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में लगातार पटवारी द्वारा परेशान किया जा रहा था और काम नहीं किया गया।





कुछ दिन पहले पटवारी ने ऋण पुस्तिका में नाम चढ़ाने के एवज में 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत उसने जबलपुर लोकायुक्त से की और उस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्तखोर पटवारी रामनाथ बुनकर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धरदबोचा।





नोटों का बदला रंग, पटवारी का छूटा पसीना मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत के 8 हजार रुपए (500-500 के 16 नोट) लेकर फरियादी आनंद गौतम को तहसील कार्यालय में पटवारी रामनाथ बुनकर के पास भेजा। लोकायुक्त की टीम पहले से ही सादे कपड़ों में वहां पर मौजूद थी और जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के रुपए लिए तो उसे पकड़ लिया।





इसके बाद जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए तो हाथ लाल हो गए और रिश्वत में दिए गए रुपयों के नोटों का रंग भी गुलाबी हो गया। रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़े जाने पर पटवारी रामनाथ ठंड में पसीना पसीना हो गया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त इंस्पेक्टर सुरेखा परमार, रेखा प्रजापति, कमल सिंह उइके सहित 7 सदस्य टीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *