rewa news

MP Weather: रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों में भारी बारिश के आसार, भोपाल में जारी रिमझिम फुहारों का सिलसिला

MP Weather News: छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है अवदाब का क्षेत्र। भोपाल संभाग के रायसेन, सीहोर, विदिशा जिले में भी भारी वर्षा हो सकती है। रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रह सकता

MP Weather: रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों में भारी बारिश के आसार, भोपाल में जारी रिमझिम फुहारों का सिलसिला

MP Weather News

MP Weather: भोपाल झारखंड के आसपास बना अवदाब का क्षेत्र वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ पर आ गया है। इसके प्रभाव से जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में भारी बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को जबलपुर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा होने के आसार हैं। शेष क्षेत्रों में मध्य बारिश हो सकती है।

झारखंड के आसपास बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने बताया कि झारखंड के आसपास बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में आगे बढ़कर उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास अवदाब के रूप में बना हुआ है। यह पश्चिम-उत्तर और पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है। इस शक्तिशाली मौसम प्रणाली के प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभाग में भी मध्यम बारिश हो रही

जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग में भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जय शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। भोपाल संभाग के रायसेन, सीहोर, विदिशा जिले में भी भारी वर्षा हो सकती है। रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रह सकता है। उधर राजधानी में भी बुधवार रात से ही रुक-रुककर हल्की बौछारें पड़ने का दौर जारी है। इस वजह से गुरुवार को अधिकतम तापमान में बुधवार की तुलना में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *