रीवा के सिरमौर से 2008 में बने थे बसपा से MLA, अब ली आप की सदस्यता
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा से विधायक रहे राजकुमार उर्मलिया ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने सतना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आप की सदस्यता ली है। बताया गया कि वर्ष 2008 में बसपा से विधायक रहे राजकुमार उर्मलिया ने आप की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल के हाथों सदस्या ली है। इसके बाद उर्मलिया मुख्य कार्यक्रम में शामिल हो गए है।
मंदिर जीर्णोद्धार का मामला : रीवा कलेक्टर और एसडीओ तलब
बता दें कि 20 अगस्त को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को मप्र के सतना पहुंचे हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हैं। दोनों मुख्यमंत्री विंध्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने सतना आए हैं। एक रिसोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां करीब 1000 कार्यकर्ताओं से केजरीवाल से संवाद किया है।
Rewa flood बैराज की बाढ़ से घिरा रीवा,जवा, साेहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर
कार्यक्रम में मप्र की अध्यक्ष एवं सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल तथा प्रदेश प्रभारी दिनेश चड्ढा के अलावा रीवा संभाग के तमाम नेता भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने 10 गारंटी दी है। कहा कि एक मौका केजरीवाल को दे। हम मध्य मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बसपा ने सिरमौर से पूर्व डीएसपी वीडी पाण्डेय को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।