arvind-kejriwal-attacked

गुजरात के राजकोट शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक गरबा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर पानी की एक बोतल फेंकी गई. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. हालांकि, प्लास्टिक की यह बोतल केजरीवाल के सिर के ऊपर से निकल गई. उन्‍हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई.




बता दें कि विधानसभा चुनाव के सिलसिले में सीएम केजरीवाल लगातार गुजरात जा रहे हैं. इन दिनों गुजरात में नवरात्र की धूम है. हर तरफ गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सीएम केजरीवाल राजकोट में ऐसे ही एक कार्यक्रम में शरीक होने गए थे, जब उनकी तरफ बोतल फेंकी गई.




शनिवार रात नवरात्र उत्‍सव के तहत गरबा का कार्यक्रम चल रहा था. सीएम केजरीवाल भी वहां पहुंचे थे. इस दौरान केजरीवाल जब लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी पीछे से उनकी ओर किसी ने एक बोतल फेंक दी. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा अधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. घटना के वक्‍त वह वह भीड़ के बीच से गुजर रहे थे.




आम आदमी पार्टी (आप) के मीडिया संयोजक सुकनराज ने बताया कि बोतल कुछ दूर से फेंकी गई थी. बोतल केजरीवाल के सिर के ऊपर से गुजर गई. उन्‍होंने बताया कि ऐसा लगता है कि बोतल केजरीवाल पर फेंकी गई थी, लेकिन हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि यह क्या मामला था. इस संबंध में पुलिस से संपर्क करने की कोई आवश्यकता नहीं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *