bhopal news

प्रभारी मंत्री कर सकेंगे शिक्षकों के तबादले, सात जुलाई तक बढ़ाई अवधि

मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने लिया निर्णयभोपाल। जिले में अब शिक्षकों का तबादला प्रभारी मंत्री कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्थानीय स्तर पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को सूचीबद्ध कर भेजना होगा। पदों की उपलब्धता के आधार पर तबादले होंगे।जिले के भीतर तबादले अब सात जुलाई तक किए जा सकेंगे। इसके लिए समय सीमा 30 जून से बढ़ाकर सात जुलाई करने का निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक में लिया।

मुख्यमंत्री आवास स्थित समत्व भवन में लगभग एक घंटे चली बैठक में मंत्रियों ने तबादले करने की अंतिम समय सीमा को बढ़ाकर 10 जुलाई करने की मांग की थी।सूत्रों के अनुसार कृषि मंत्री कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य मंत्रियों का कहना था कि विभिन्न कार्यों में व्यस्त होने के कारण तबादले नहीं हो पाए हैं।

VIDEO : CM SHIVRAJ को 2 लाख महीना जाता है REWA RTO की अवैध वसूली से ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के तबादलों के लिए जिले में सहमति बनाकर प्रस्ताव दे दें, तबादले कर दिए जाएंगे। तबादला अवधि सात जुलाई तक बढ़ा देते हैं, तबादले सीमित संख्या में ही हों। इस दौरान मंत्रियों ने विभागीय स्तर पर भी तबादले करने की बात रखी, जिसे भी स्वीकार किया गया।

15 जुलाई से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा विकास पर्व
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जाएगा। इसमें जो काम हो चुके हैं, उनका लोकार्पण किया जाएगा तो स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास होगा। मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। बड़े कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन मुख्यमंत्री करेंगे। कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी घर-घर जाकर दी जाएगी। 10 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की राशि खातों में अंतरित करने के कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

MP News:कमलनाथ ने किया ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान

लाड़ली बहना सेना के गठन पर विस्तार से चर्चा
बैठक में लाड़ली बहना सेना के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस सेना का गठन ग्राम और वार्ड स्तर पर होना है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना के कार्यक्रम होंगे। उधर, कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिलना बड़ी उपलब्धि है। हम नहर से सिंचाई के साथ प्रेसराइज्ड पाइप से सिंचाई की परियोजना बनाएंगे क्योंकि उतने ही पानी में लगभग पौने दोगुना सिंचाई हो जाती है।

REWA जिला पंचायत CEO ने 30 न्यून व्यय वाली एवं अप्रारम्भ गौशालाओं के व्यय राशि वसूली के आदेश

हमने बहुत काम किया, बस बताने की आवश्यकता
सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि हमने किसान, युवा, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग से लेकर हर वर्ग के लिए बहुत काम किया है। हमारे कामों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। हमें अपनी उलब्धियां बताने की आवश्यकता है। आप अपने प्रभार और गृह जिले में प्रामाणिकता के साथ अपनी बात रखें। साथ ही कमल नाथ की 15 माह की सरकार पर प्रश्न भी उठाएं। प्रदेशवासियों को बताएं कि कर्ज माफी, कन्या विवाह की राशि बढ़ाना, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना हो या फिर अन्य वचन, कोई भी कांग्रेस ने पूरे नहीं किए, बल्कि जनहित में भाजपा सरकार ने जो योजनाएं लागू की थीं, उन्हें चुन-चुनकर बंद करने का काम किया गया। इस दौरान मंत्रियों ने कांग्रेस के समय हुए भ्रष्टाचार के विषयों को जोर-शोर से उठाने, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने की बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *