Bilaspur News: रायपुर से गांजा लेकर रीवा जा रहे युवक पकड़े गए
Bilaspur News: हरियाणा में हुए सौदे के बाद रायपुर से गांजा लेकर रीवा जा रहे दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से 17 किलो गांजा जब्त की गई है।
हरियाणा में हुए सौदे के बाद रायपुर से गांजा लेकर रीवा जा रहे दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से 17 किलो गांजा जब्त की गई है। आरोपित युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
MP News: भोपाल में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 10 जगह छापेमारी
सिविल लाइन पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली कि दो युवक रीवा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध है। इस पर पुलिस की टीम ने वेयर हाउस रोड में घेराबंदी कर कुर्बान अली(27) खोरी गांव बंगाली कालोनी, सूरजकुण्ड, फरीदाबाद हिरयाणा और एमोन अली(27) कुआं पुल, प्रहलादपुर, दक्षिण दिल्ली, को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे।
Rewa News:रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण
उनके बैग की तलाशी में 17 किलो गांजा मिला। इसे जब्त कर पुलिस की टीम युवकों को थाने ले आई। यहां पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके एक साथी के माध्यम से गांजा का सौदा हुआ था। इसके बाद दोनों ट्रेन से रायपुर आए। यहां पर उसे अनजान व्यक्ति ने पहचान कर गांजा दे दिया। इसे लेकर वे रीवा जा रहे थे। रीवा में सप्लाई के बाद वे रुपये लेकर हरियाणा लौटने वाले थे। इससे पहले ही वे पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।